ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दो कारों से बिहार जा रहे 15 लोग गिरफ्तार, धारा 188 की कार्रवाई - coronavirus in ghaziabad

गाजियाबाद लॉकडाउन के दौरान में पुलिस की आंखों में धूल झोंककर गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है. दो कारों से बिहार जा रहे 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नेशनल हाईवे-9 पर पुलिस ने इन्हें रोका और धारा-188 के तहत कार्रवाई की है.

two cars seized carrying 15 people at NH-9
पुलिस ने दोनों गाड़ियां सीज कर दी है
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 7:07 AM IST

गाजियाबाद: लॉकडाउन के बीच लोग अपने घर जाने के लिए कई गैरकानूनी तरीके भी अजमा रहे हैं. ऐसा ही ताजा मामला गाजियाबाद के विजय नगर से आया है. पुलिस ने दो कारों से बिहार जा रहे 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों ने 13 लोगों को बिहार छोड़ने का ठेका लिया था.

सभी गैरकानूनी रूप से कार लेकर जा रहे थे. नेशनल हाईवे-9 पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें रोका और गिरफ्तार कर लिया. दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है और धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.

पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि नेशनल हाईवे-9 के बारे में इन लोगों को जानकारी मिली थी कि यहां से पुलिस चेकिंग कम है और यह पुलिस को चकमा देकर निकल जाएंगे, लेकिन पुलिस ने इनको देख लिया और गाड़ियों को रुकवाया, जिसके बाद इन सभी को थाने ले जाया गया.

दोनों गाड़ियां सीज
दोनों गाड़ियों को नियमों का उल्लंघन करने के मामले में सीज कर दिया गया है. सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने साफ कह दिया है कि कोई भी ये न सोचे कि पुलिस की नजरों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बच जाओगे.

गाजियाबाद: लॉकडाउन के बीच लोग अपने घर जाने के लिए कई गैरकानूनी तरीके भी अजमा रहे हैं. ऐसा ही ताजा मामला गाजियाबाद के विजय नगर से आया है. पुलिस ने दो कारों से बिहार जा रहे 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों ने 13 लोगों को बिहार छोड़ने का ठेका लिया था.

सभी गैरकानूनी रूप से कार लेकर जा रहे थे. नेशनल हाईवे-9 पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें रोका और गिरफ्तार कर लिया. दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है और धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.

पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि नेशनल हाईवे-9 के बारे में इन लोगों को जानकारी मिली थी कि यहां से पुलिस चेकिंग कम है और यह पुलिस को चकमा देकर निकल जाएंगे, लेकिन पुलिस ने इनको देख लिया और गाड़ियों को रुकवाया, जिसके बाद इन सभी को थाने ले जाया गया.

दोनों गाड़ियां सीज
दोनों गाड़ियों को नियमों का उल्लंघन करने के मामले में सीज कर दिया गया है. सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने साफ कह दिया है कि कोई भी ये न सोचे कि पुलिस की नजरों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बच जाओगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.