ETV Bharat / state

खुले नाले में पलटा ईंटों से भरा ट्रक, हादसे का लाइव वीडियो आया सामने

गाजियाबाद में खुले नालों की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ईंटों से भरा हुआ एक ट्रक खुले नाले में पलट जाता है.

खुले नाले में पलटा ईंटों से भरा ट्रक
खुले नाले में पलटा ईंटों से भरा ट्रक
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 2:27 AM IST

गाजियाबाद: जिले के डासना इलाके में खुले हुए नाले में ईंटों से भरा हुआ ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ये ट्रक नाले के पास से गुजर रहा था, नाले के किनारे जमीन का हिस्सा खिसकने से पलक झपकते ही ट्रक सीधे नाले में जा गिरता है. गनीमत ये रही कि ट्रक में सवार ड्राइवर और हेल्पर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. लोगों की मदद से तुरंत उन्हें बाहर निकाल लिया गया है.

खुले नाले में पलटा ईंटों से भरा ट्रक
पहले भी हो चुके हैं हादसे
गाजियाबाद में इससे पहले भी खुले नालों की वजह से हादसे हो चुके हैं. लेकिन इन नालों के आसपास सेफ्टी इंतजाम को लेकर कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई जाती है. खुले नाले में कई बार गाड़ियां गिर जाती हैं, और पहले कई बार लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. डासना से सामने आया वीडियो भी रोंगटे खड़े कर देने वाला ही है. क्योंकि शायद ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की किस्मत अच्छी नहीं होती तो उनकी जान भी जा सकती थी.
लाइव वीडियो ने फिर खोली पोल


वीडियो में जिस तरह से ट्रक को नाले में गिरते हुए देखा जा सकता है, उससे साफ है कि किस तरह से संबंधित सरकारी डिपार्टमेंट गहरी नींद सो रहा है. सवाल यह है कि क्या सरकारी विभागों को लोगों की जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं रह गई है. देखना ये होगा कि कब तक इस खुले नाले की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाता है.

गाजियाबाद: जिले के डासना इलाके में खुले हुए नाले में ईंटों से भरा हुआ ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ये ट्रक नाले के पास से गुजर रहा था, नाले के किनारे जमीन का हिस्सा खिसकने से पलक झपकते ही ट्रक सीधे नाले में जा गिरता है. गनीमत ये रही कि ट्रक में सवार ड्राइवर और हेल्पर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. लोगों की मदद से तुरंत उन्हें बाहर निकाल लिया गया है.

खुले नाले में पलटा ईंटों से भरा ट्रक
पहले भी हो चुके हैं हादसे
गाजियाबाद में इससे पहले भी खुले नालों की वजह से हादसे हो चुके हैं. लेकिन इन नालों के आसपास सेफ्टी इंतजाम को लेकर कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई जाती है. खुले नाले में कई बार गाड़ियां गिर जाती हैं, और पहले कई बार लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. डासना से सामने आया वीडियो भी रोंगटे खड़े कर देने वाला ही है. क्योंकि शायद ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की किस्मत अच्छी नहीं होती तो उनकी जान भी जा सकती थी.
लाइव वीडियो ने फिर खोली पोल


वीडियो में जिस तरह से ट्रक को नाले में गिरते हुए देखा जा सकता है, उससे साफ है कि किस तरह से संबंधित सरकारी डिपार्टमेंट गहरी नींद सो रहा है. सवाल यह है कि क्या सरकारी विभागों को लोगों की जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं रह गई है. देखना ये होगा कि कब तक इस खुले नाले की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.