गाजियाबाद : शहर के एक डॉक्टर ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया है जिसके लिए भारत ही नहीं विदेशों में भी उनके नाम का डंका बज रहा है. राजनगर स्थित हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. बृजपाल त्यागी ने एक ऐसा फार्मूला ईजाद किया है जिसके जरिए मात्र 18 मिनट में कान के पर्दे का ऑपरेशन किया जा सकता है. वह गरीबों का मुफ्त में इलाज कर रहे हैं. इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.
- आम तौर पर चीरा लगाकर कान का ऑपरेशन किया जाता है.
- डॉ. त्यागी बिना चीरा ही करते हैं ऑपरेशन.
- इसी तकनीक से कान का पर्दा भी बनाते हैं.
- सौ गरीब मरीजों का करते हैं मुफ्त में इलाज.
- अब तक कर चुके हैं 74 मरीजों का ऑपरेशन.
- तीन बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज.
- लंदन में महात्मा गांधी पुरस्कार से भी सम्मानित.
अवेकिंग इंडिया नाम का एक एनजीओ है जिसमें लोग डॉनेशन देते हैं. दान की इस राशि का इस्तेमाल हम आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के इलाज पर खर्च करते हैं. कान का ऑपरेशन एक विशेष दूरबीन के जरिए किया जाता है जिससे इसके इलाज का खर्च काफी हद तक कम हो जाता है.
- डॉ बीपी त्यागी, सर्जन