गाजियाबाद: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नंद ग्राम इलाके से सामने आया है. एक बड़ी गाड़ी में बदमाश आते हैं और इलाके में खड़ी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी करके ले जाते हैं. चोरों ने पलक झपकते ही स्कॉर्पियो गाड़ी का लॉक खोल लिया और उसे लेकर फरार हो गए.
चोरी का लाइव सीसीटीवी आया सामने
चोरी का लाइव सीसीटीवी भी सामने आया है. रात के समय चोर आए अपनी गाड़ी खड़ी की और उसमें से कुछ चोर बाहर निकले. थोड़ी देर में स्कॉर्पियो गाड़ी को साथ लेकर फरार हो गए. चोरों की गाड़ी देखने में ब्रेजा गाड़ी लग रही है. हालांकि जांच के बाद साफ होगा कि वाकई में ब्रेजा गाड़ी से चोर आए थे, या किसी अन्य गाड़ी से.
बढ़ती अपराधिक वारदातों से दहशत
गाजियाबाद में चोरी और स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों से गाजियाबाद के लोग लगातार दहशत में हैं. इसी हफ्ते में कई चैन स्नेचिंग की वारदातें हुई हैं और एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. लोगों का कहना है कि इसी तरह से अपराध बढ़ता रहा तो गाजियाबाद में रहना मुश्किल हो जाएगा.