गाजियाबादः शादी का कार्ड देने के बहाने कोई आपके घर में घुस सकता है और लूट की वारदात को भी अंजाम दे सकता है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से सामने आया है. जहां बदमाश ने शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे और गहने-कैश लूटकर फरार हो गए.
चोरों ने की थी चाय पीने की फरमाइश
घर में घुसने के बाद बदमाशों ने बकायदा चाय पीने की फरमाइश भी कर दी और इसके बाद जो हुआ, वह हैरान कर देने वाला है. मामला विजय नगर में चरण सिंह कॉलोनी का है. बदमाशों ने कहा कि, वह परिवार के दूर के रिश्तेदार हैं और शादी का कार्ड देना चाहते हैं. इसी बहाने वे अंदर चले गए, इसके बाद उन्होंने घर में मौजूद महिला से चाय की फरमाइश की.
जैसे ही महिला चाय बनाने किचन में गई बदमाशों ने घर में रखा हुआ जेवर और नगदी खंगालना शुरू कर दिया. आरोप है कि, बदमाशों के पास चाकू भी था, जिसकी वजह से महिला डर गई और कुछ नहीं कर पाई. इस दौरान बदमाशों ने किचन का दरवाजा भी बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः शामली समेत 16 जिलों में सरकार बनाएगी राजकीय मेडिकल कॉलेज- सीएम योगी
फर्जी रिश्तेदारों से सावधान!
एनसीआर में इस प्रकार की घटना से साफ हो गया है कि, फर्जी रिश्तेदारों से सावधान रहें. नहीं तो आपके साथ भी ऐसी ही घटना हो सकती है. हालांकि पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.