नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 35 लाख रुपये के चोरी के पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ समान बरामद कर लिया है. आरोपियों ने कविनगर इलाके के एक गोदाम से करीब 50 लाख का सामान चोरी किया था.
आरोपियों में से अरुण नाम का युवक चोरी का मास्टरमाइंड है जो पहले इस गोदाम में काम कर चुका था. नौकरी से निकाले जाने के बाद वो टैक्सी चलाया करता था और उसी दौरान उसकी दोस्ती कुछ चोरों से हो गई. बीती 22 जनवरी को आरडीसी इलाके में इन छह लोगों ने चोरी के प्लान को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: दो पक्षों में हुई फायरिंग, दो घायल
पुलिस के मुताबिक अरुण को जब नौकरी से निकाला गया था, उसके बाद से ही वह चोरी की साजिश रच रहा था. साथ ही चोरी किए गए समान को बेचने की प्लानिंग थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया और लूटा गया सारा समान बरामद कर लिया गया है.