गाजियाबादः कोरोना वायरस की वैक्सीन आने की उम्मीद बढ़ती जा रही है. ऐसे में गाज़ियाबाद जिला प्रशासन वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए तमाम व्यवस्थाएं कर रहा है. प्रशासन की तरफ से वैक्सीन स्टोर तैयार कर लिया गया है. वैक्सीन प्राप्त होने के बाद एक सप्ताह में 25,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
एमएमजी अस्पताल का किया गया निरीक्षण
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन को सुरक्षित रखने को लेकर एमएमजी अस्पताल स्थित जिला वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वैक्सीन को आईएस लाइंड रेफ्रिजरेटर (आईएलआर) और डी फ्रीजर में रखे जाने के संबंध में विशेष सावधानी बरती जाए.
जिला वैक्सीन स्टोर में रखा जाएगा सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर और 29 ब्लॉक स्तरीय कोल्ड चेन पॉइंट्स स्थापित किए गए हैं. इनमें रेनोवेशन का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है. शासन से वैक्सीन सीधे एमएमजी अस्पताल स्थित जिला वैक्सीन स्टोर में आएगी. यहां वैक्सीन को 225 लीटर क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर में निर्धारित तापमान में सुरक्षित रखा जाएगा. इसके बाद वैक्सीन को बॉक्स में रखकर कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन वैन के माध्यम से भेजा जाएगा.