ETV Bharat / state

गाजियाबाद: स्मार्ट हुआ स्मार्ट कार्ड बनाने का तरीका, देखें पूरी रिपोर्ट - ghaziabad news

गाजियाबाद के सभी गांवों में आबादी क्षेत्रों का ड्रोन की मदद से सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के बाद गांव में रहने वाले लोगों की संपत्ति का सटीक आंकलन किया जा रहा है.

ghaziabad news
गांवों में ड्रोन की मदद से बनाये जा रहे हैं स्मार्ट कार्ड
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 5:18 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आसमान में ड्रोन देखा जा सकता है. ये ड्रोन यहां एक खास वजह से उड़ रहा है. दरअसल, सभी गांवों में आबादी क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के बाद गांव में रहने वाले लोगों की संपत्ति का सटीक आंकलन किया जा रहा है. इस आंकलन का फायदा ये होगा कि जिन ग्रामीणों के पास उनकी संपत्ति के दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें एक स्मार्ट कार्ड दे दिया जाएगा.

गांवों में ड्रोन की मदद से बनाये जा रहे हैं स्मार्ट कार्ड

ये स्मार्ट कार्ड उनकी संपत्ति का मालिकाना अधिकार उन्हें प्रदान करेगा. खास बात ये है कि स्मार्ट कार्ड के माध्यम से गांववासी लोन की सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं. संपत्ति को चिन्हित करने के लिए ड्रोन की मदद हर तहसील स्तर पर ली जा रही है. राजस्व निरीक्षकों की मौजूदगी में ये सर्वे कराया जा रहा है.

आधार कार्ड और पहचान पत्र किए जा रहे कलेक्ट
आबादी क्षेत्र का सर्वे करने के बाद संबंधित व्यक्ति के आधार कार्ड और अन्य पहचान के दस्तावेज लिए जा रहे हैं. इन सभी पहचान के दस्तावेजों से एक स्मार्ट कार्ड बना दिया जाएगा. अब तक कई ग्रामीण ऐसे हैं, जिनके पास जमीन तो काफी है, लेकिन उसके मालिकाना अधिकार के लिए कोई दस्तावेज नहीं है. इससे ग्रामीणों का काफी फायदा होगा और आने वाले वक्त में उनकी परेशानियां पूरी तरह से दूर हो जाएंगी.

ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
इस विषय में एक टीम बकायदा ग्रामीणों को जागरूक कर रही है. ड्रोन कैमरा देखने के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो जा रही है, जिन्हें समझाया जा रहा है कि यह उनके भले के लिए हो रहा है और भीड़ एकत्रित ना करें. ग्रामीण भी इसके बाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिस परिवार के पास संयुक्त भूमि है, उनको उसी तरह से अलग अलग स्मार्ट कार्ड बना कर दिए जाएंगे.

गाजियाबाद: गाजियाबाद के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आसमान में ड्रोन देखा जा सकता है. ये ड्रोन यहां एक खास वजह से उड़ रहा है. दरअसल, सभी गांवों में आबादी क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के बाद गांव में रहने वाले लोगों की संपत्ति का सटीक आंकलन किया जा रहा है. इस आंकलन का फायदा ये होगा कि जिन ग्रामीणों के पास उनकी संपत्ति के दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें एक स्मार्ट कार्ड दे दिया जाएगा.

गांवों में ड्रोन की मदद से बनाये जा रहे हैं स्मार्ट कार्ड

ये स्मार्ट कार्ड उनकी संपत्ति का मालिकाना अधिकार उन्हें प्रदान करेगा. खास बात ये है कि स्मार्ट कार्ड के माध्यम से गांववासी लोन की सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं. संपत्ति को चिन्हित करने के लिए ड्रोन की मदद हर तहसील स्तर पर ली जा रही है. राजस्व निरीक्षकों की मौजूदगी में ये सर्वे कराया जा रहा है.

आधार कार्ड और पहचान पत्र किए जा रहे कलेक्ट
आबादी क्षेत्र का सर्वे करने के बाद संबंधित व्यक्ति के आधार कार्ड और अन्य पहचान के दस्तावेज लिए जा रहे हैं. इन सभी पहचान के दस्तावेजों से एक स्मार्ट कार्ड बना दिया जाएगा. अब तक कई ग्रामीण ऐसे हैं, जिनके पास जमीन तो काफी है, लेकिन उसके मालिकाना अधिकार के लिए कोई दस्तावेज नहीं है. इससे ग्रामीणों का काफी फायदा होगा और आने वाले वक्त में उनकी परेशानियां पूरी तरह से दूर हो जाएंगी.

ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
इस विषय में एक टीम बकायदा ग्रामीणों को जागरूक कर रही है. ड्रोन कैमरा देखने के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो जा रही है, जिन्हें समझाया जा रहा है कि यह उनके भले के लिए हो रहा है और भीड़ एकत्रित ना करें. ग्रामीण भी इसके बाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिस परिवार के पास संयुक्त भूमि है, उनको उसी तरह से अलग अलग स्मार्ट कार्ड बना कर दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.