गाजियाबाद: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया है. इसमें गाजियाबाद जिला भी शामिल है. लॉकडाउन घोषित होने के बाद लोग रोजमर्रा का सामान जैसे दूध, सब्जी और अनाज आदि इकट्ठा करने में लगे हुए हैं.
लॉकडाउन के साथ-साथ अफवाहों का बाजार भी गर्म है. कुछ अराजक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि सब्जी मंडियों में सब्जियों की कमी पड़ रही है. इसके चलते सब्जियों के मूल्यों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है.
एकाएक बढ़े खरीददार
लॉकडाउन घोषित होने के बाद गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में खरीदारों की संख्या में इजाफा हुआ है. आलू प्याज वेलफेयर एसोसिएशन, पुरानी सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया कि बीते कई दिनों से पुरानी सब्जी मंडी में खरीदारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस को लेकर मंडी में पूरी एहतियात बरती जा रही है. तमाम दुकानदारों को मास्क लगाने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें-दुनिया में कोरोना : अमेरिका, फ्रांस के आंकड़े बढ़ने के बाद इटली में 5,476 लोगों की मौत
पदाधिकारी रख रहे नजर
सब्जी के स्टॉक और कालाबाजारी को लेकर श्रीपाल यादव ने बताया कि मंडी में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और यहां सब्जी के दाम में वृद्धि नहीं हुई है. सब्जी के पुराने रेट ऊपर मंडी में दिख रहे हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार मंडी में घूम कर स्टॉक और रेट चैक कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पीछे से पर्याप्त स्टॉक आ रहा है और हमें उम्मीद है कि गाजियाबाद में सब्जी की आने वाले दिनों में किसी प्रकार की किल्लत नहीं होगी. साथ ही एसोसिएशन द्वारा लगातार मंडी में अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है ताकि खरीदार एक जगह इकट्ठे न हों और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें.