गाजियाबाद: जिला में चिन्हित किए गए 13 हॉटस्पॉट वाली जगहों पर देर रात सुरक्षाकर्मियों ने कमान संभाल लिया. इसके कारण यहां आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. सीलिंग वाली जगहों पर जरूरी सामान की 100 फीसदी होम डिलीवरी करवाई जाएगी.
पैनिक होने की जरूरत नहीं
प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी तरह से पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सीलिंग का मतलब यह नहीं है कि आप को सामान नहीं मिलेगा. सीलिंग वाली जगहों पर बैंक और राशन की दुकानें बंद रहेंगी, लेकिन जरूरी सामान की आवश्यकता होने पर घर पर ही 100 फीसदी होम डिलीवरी करवाई जाएगी. हॉटस्पॉट वाली जगह पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा. मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर पुलिस की मदद से मरीज को ले जाया जाएगा.
![security forces deployed at 13 identified hotspots](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6719272_photo1.jpg)
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: युवक ने जुगाड़ से बनाया ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन
पुलिस, स्वास्थ्य और सफाईकर्मियों को छूट
जिन जगहों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, उन जगहों पर सिर्फ पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मियों को जाने की इजाजत होगी. इन जगहों पर बाकी कोई भी नहीं जा सकेगा. हालांकि आदेश में यह कहा गया है कि जो मीडियाकर्मी यहां रहते हैं उनको अपने काम पर जाने की इजाजत होगी, लेकिन यहां आकर कवरेज नहीं की जा सकती. हॉटस्पॉट वाली जगह पर जरूरी सामान पहुंचाने वाले लोगों के पास छोड़कर, बाकी सभी पास अमान्य होंगे.