ETV Bharat / state

गाजियाबाद: तीन महीने बाद खुले सैलून, लेकिन कारीगरों की कमी से हो रहा नुकसान - salon got opened

गाजियाबाद में हेयर कटिंग सैलून खुल तो गए, लेकिन दुकानों पर ग्राहक कम ही आ रहे हैं. वहीं कारीगरों को भी बड़ी समस्या हो गई है, क्योंकि ज्यादातर कारीगर लॉकडाउन में घर चले गए हैं.

salon opened
सैलून को खोला गया
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:39 PM IST

गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार को 3 महीने बाद हेयर ड्रेसर और सैलून शॉप खुली हैं. लेकिन इनके सामने सबसे बड़ी समस्या कारीगरों की आ रही है. सैलून शॉप मालिकों का कहना है कि सभी लेबर लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के चलते दिल्ली-एनसीआर छोड़ कर जा चुके हैं. फिलहाल काफी कम लेबर से काम शुरू किया है और वहीं ग्राहकों की संख्या भी काफी कम है.

सैलून को खोला गया

उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे हैं. लेकिन ग्राहकों को कारीगरों की कमी की वजह से हेयर कटिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि जैसे-जैसे ग्राहकों को पता चल रहा है कि हेयर कटिंग शॉप खुल गई हैं, वैसे-वैसे ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी है.

धीरे-धीरे वापस लौटेंगे कारीगर
दुकान मालिकों का कहना है कि कारीगरों से फोन पर बात की जा रही है और धीरे-धीरे वो वापस लौटेंगे. लेकिन, तीन महीने तक रोजी-रोटी का संकट था और इस दौरान हुई आर्थिक तंगी से उभरने में अभी काफी वक्त लग जाएगा. इसके अलावा दुकान पर खर्च भी बढ़ेगा.

रेहड़ी-पटरी वालों का कार्य भी शुरू
मंगलवार को गाजियाबाद जिला प्रशासन ने आदेश दिया था कि सैलून के साथ-साथ रेहड़ी-पटरी वाले भी अपना कार्य शुरू कर सकते हैं. आज से वह कार्य भी शुरू हो रहा है. इस सब को देखकर साफ हो रहा है कि धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आ रही है. नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है.

गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार को 3 महीने बाद हेयर ड्रेसर और सैलून शॉप खुली हैं. लेकिन इनके सामने सबसे बड़ी समस्या कारीगरों की आ रही है. सैलून शॉप मालिकों का कहना है कि सभी लेबर लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के चलते दिल्ली-एनसीआर छोड़ कर जा चुके हैं. फिलहाल काफी कम लेबर से काम शुरू किया है और वहीं ग्राहकों की संख्या भी काफी कम है.

सैलून को खोला गया

उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे हैं. लेकिन ग्राहकों को कारीगरों की कमी की वजह से हेयर कटिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि जैसे-जैसे ग्राहकों को पता चल रहा है कि हेयर कटिंग शॉप खुल गई हैं, वैसे-वैसे ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी है.

धीरे-धीरे वापस लौटेंगे कारीगर
दुकान मालिकों का कहना है कि कारीगरों से फोन पर बात की जा रही है और धीरे-धीरे वो वापस लौटेंगे. लेकिन, तीन महीने तक रोजी-रोटी का संकट था और इस दौरान हुई आर्थिक तंगी से उभरने में अभी काफी वक्त लग जाएगा. इसके अलावा दुकान पर खर्च भी बढ़ेगा.

रेहड़ी-पटरी वालों का कार्य भी शुरू
मंगलवार को गाजियाबाद जिला प्रशासन ने आदेश दिया था कि सैलून के साथ-साथ रेहड़ी-पटरी वाले भी अपना कार्य शुरू कर सकते हैं. आज से वह कार्य भी शुरू हो रहा है. इस सब को देखकर साफ हो रहा है कि धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आ रही है. नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.