गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ग्रेप इम्प्लीमेंटेशन स्क्वाड (GIS) के गठन के बाद गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को एयर इंडेक्स PM2.5 336 AQI दर्ज किया गया था. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली. गुरुवार शाम करीब 7 बजे शहर का एयर इंडेक्स 290 दर्ज किया गया.
28 अधिकारी स्क्वाड में शामिल
जनपद में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण स्तर पर ग्रेप इम्प्लीमेंटेशन स्क्वाड लगाम लगाने में सफल होता दिखाई दे रहा है. बुधवार को जनपद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को पूरी तरह से लागू कराने के लिए जिलाधिकारी ने ग्रेप इम्प्लीमेंटशन स्क्वाड (GIS) का गठन किया था, जिसमें 28 अधिकारियों को शामिल किया गया था.
मंगलवार शाम को प्रदूषण फैलाने पर पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं. बढ़ते प्रदूषण स्तर को आपदा मानते हुए कार्यालय को कंट्रोल रूम में तब्दील कर दिया गया है, जो कि 24 घंटे काम करेगा. जिला प्रशासन ने नंबर भी जारी किया है, जिस पर प्रदूषण को लेकर आम जनता शिकायत कर सकती है.
- शैलेन्द्र कुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी