गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में जिले के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है.
इसी कड़ी में लोनी इलाके के थाना ट्रोनिका सिटी में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में डबल मर्डर में वांछित बावरिया गिरोह का सरगना और 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अजय पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन 'क्रैकडाउन' जारी! मुठभेड़ में 50000 का इनामी बदमाश अरेस्ट
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन सवालों के घेरे में, न्यायिक जांच के आदेश जारी
जानिए क्या था मामला
एनकाउंटर के संबंध में एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि शाम को ट्रोनिका सिटी पुलिस को सूचना मिली थी कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य सरगना अपने साथियों के साथ अंसल सिटी में छिपा हुआ है और किसी वारदात की योजना बना रहा है. पुख्ता सूचना मिलने पर ट्रोनिका सिटी एसएचओ सुभाष सिंह टीम के साथ पहुंचे और एक बंद पड़े मकान को घेरा तो वहां छिपे बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
इस दौरान बदमाशों की एक गोली SHO की बुलेटप्रुफ जैकेट में लगी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गिरोह के सरगना अजय उर्फ अमरीश बावरिया के पैर में गोली लग गई. वहीं उसके साथी भाग निकले.
बदमाश पर था 25 हजार रुपये का इनाम
एसपी ने बताया कि घायल बदमाश अजय पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. क्योंकि, 5 अगस्त की तड़के 3 बजे बावरिया गिरोह ने पूजा कॉलोनी में वारदात के दौरान धर्मवीर और सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बादमाश के पास से तमंचा और कारतूस हुए बरामद
घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं फायरिंग के दौरान बदमाशों की गोली ट्रोनिका सिटी इंस्पेक्टर सुभाष सिंह को भी लगी मगर बुलेट प्रुफ जैकेट पहने होने के कारण वे बाल-बाल बच गए.