गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को पुलिस ने ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 4 गाड़ियां और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
चार वाहन चोर गिरफ्तार
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह बदमाश दिल्ली एनसीआर में ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियों की चोरी करते हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 4 गाड़ियों सहित तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
बरामद की गई गाड़ियां गाजियाबाद में अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थीं. यह ऐसी गाड़ियों को ही चुराते थे, जिन्हें चोरी करना आसान हो और मार्केट में उसकी वैल्यू ज्यादा हो. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से वाहन चोरी करने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें:- गाजियाबाद: 'पर्यावरण शत्रुओं' का नाम और फ़ोटो वेबसाइट पर पब्लिश होगा