गाजियाबाद: विजयनगर थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ ब्रेजा कार लूट का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 15 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ये बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे. बदमाशों की पहचान हापुड़ निवासी अकील और दिल्ली के अलीपुर निवासी नजर के रूप में हुई है. इनके दो साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं, जिनसे वो गाड़ी बरामद हो चुकी है. पकड़े गए इन इनामी बदमाशों से एक अन्य लग्जरी गाड़ी बरामद हुई है. इसी गाड़ी से ये वाहनों को ओवरटेक कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
हाइवे पर रहता था टारगेट
इन बदमाशों का टारगेट मुख्य रूप से हाइवे होता था. नेशनल हाइवे-9 के आसपास इन्होंने कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. हाइवे पर चलने वाले वाहन चालक इनसे काफी परेशान थे. सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, नोएडा पुलिस को भी इन बदमाशों की तलाश थी, इसलिए इन पर हाल ही में इनाम घोषित किया गया था. अगर यह पकड़ में नहीं आते, तो इनाम की राशि बढ़ाई जा सकती थी.
वारदातों में आएगी कमी
एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद लूट की वारदातों में काफी कमी आएगी. हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में कई वाहनों की लूट सामने आने के बाद पुलिस की सिरदर्दी बढ़ी हुई थी, लेकिन दोनों इनामी बदमाशों के पकड़े जाने के बाद अब पूरा गिरोह पुलिस के शिकंजे में है. इनका कोई भी साथी फरार नहीं बचा है. ऐसे में पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी. साथ ही ये जेल से दोबारा बाहर न आने पाए, इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा.
बता दें कि मेरठ के जानी निवासी विक्षोभमणि शर्मा नोएडा स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. 14 जुलाई की सुबह करीब छह बजे वह कंपनी से नाइट ड्यूटी कर लौट रहे थे. इस दौरान कोरोला कार सवार 4 बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनकी ब्रेजा कार लूट ली थी. इस मामले में पूर्व में पुलिस ने दो बदमाशों आसिफ और राजा को गिरफ्तार कर लूटी गई ब्रेजा कार बरामद कर ली है.