गाजियाबाद : शहर में ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने दोपहिया वाहन लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है. गैंग में शामिल युवक ऑफिस से घर लौटने वाले लोगों से उनके दोपहिया वाहन लूटते थे. पुलिस के अनुसार, युवकों ने पढ़ाई-लिखाई पूरी कर जल्द अमीर बनने का सपना देखा था, लेकिन सपना पूरा नहीं होने पर लूट की वारदात को अंजाम देने लगे. ये बदमाश उन्हीं लोगों को निशाना बनाते थे, जो नौकरी करते हों.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: कोरोना को काबू में करने की माइक्रो कंटेनमेंट नीति, देखिए क्या है प्रक्रिया
अब तक कई लोगों को लूटा
पुलिस ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी के सुनसान रास्ते पर ऑफिस से घर लौटने वालों पर गैंग के लोगों ने नजर रखना शुरू किया. मौका देखकर ये लोग लूट की वारदात को अंजाम देते थे. वारदात को आरोपी रास्ते में कीलें डालकर पंचर कर या कभी ओवरटेक कर अंजाम देते थे. नौकरी पेशा लोगों से चोरी की कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : 30 साल बाद खोला गया महिला का मुंह, दुनिया भर के अस्पतालों में नहीं मिला इलाज