ETV Bharat / state

संगम विहार में युवक की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा - murder of a youth in Sangam Vihar

साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम में एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला एटा का रहने वाला बताया जा रहा है.

आरोपी को पुलिस ने दबोचा
आरोपी को पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 1:21 PM IST

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम में एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला एटा का रहने वाला बताया जा रहा है. वह दिहाड़ी मजदूरी करने दिल्ली आया था.


साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रैल को सुबह करीब 8:30 बजे गली नंबर 9 संगम विहार में एक घर की छत पर खून से लथपथ एक शव के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को अज्ञात शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

आरोपी को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रामसुंदर ने संगम विहार थाने के एसएचओ देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें इंस्पेक्टर शिव दर्शन, समरपाल, एसआई सूरज, प्रिंस, सलमान, हेड कांस्टेबल प्रवीण बच्चू सिंह, कॉन्स्टेबल देशबंधु, विशाल, रिंकू, वेद प्रकाश और सोहनलाल को शामिल किया गया.



मृतक व्यक्ति के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल रहा था. टीम ने काफी छानबीन करने के बाद मृतक की पहचान रामसेवक निवासी गांव तराई जिला फर्रुखाबाद के रूप में की. इस संबंध में थाना संगम विहार में मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान हमलावर की पहचान करने के लिए मैनुअल और तकनीकी प्रयास किए गए. घटनास्थल और आसपास की अच्छी तरह से जांच की गई. आसपास के इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई. छापेमारी कर संदिग्ध व्यक्ति को स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. जिसकी बाद में पहचान अरविंद के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें: श्रीनिवासपुरी में मंदिर तोड़ने के लिए एमसीडी ने दिया नोटिस, बचाने काे आगे आई'आप'

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह मृतक रामसेवक से दिल्ली के गोविंदपुर में मिला था. दोनों दिहाड़ी मजदूर थे. वे दोस्त बन गए और 19 अप्रैल को वह रामसेवक के कमरे में गया. उस दिन उन्हें कोई काम नहीं मिला था. उन्होंने शराब पी और इलाके में घूमते रहे. इस दौरान रामसेवक का मोबाइल फोन खो गया. उसे शक हुआ उसका फोन अरविंद ने चुरा लिया है. शाम को दोनों में 9 बजे के बाद विवाद बढ़ा. उसने गुस्से में आकर रामसेवक के ऊपर वार कर दिया. रामसेवक के माथे से खून बहने लगा. फिलहाल इस संबंध में पुलिस ने रामसेवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम में एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला एटा का रहने वाला बताया जा रहा है. वह दिहाड़ी मजदूरी करने दिल्ली आया था.


साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रैल को सुबह करीब 8:30 बजे गली नंबर 9 संगम विहार में एक घर की छत पर खून से लथपथ एक शव के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को अज्ञात शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

आरोपी को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रामसुंदर ने संगम विहार थाने के एसएचओ देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें इंस्पेक्टर शिव दर्शन, समरपाल, एसआई सूरज, प्रिंस, सलमान, हेड कांस्टेबल प्रवीण बच्चू सिंह, कॉन्स्टेबल देशबंधु, विशाल, रिंकू, वेद प्रकाश और सोहनलाल को शामिल किया गया.



मृतक व्यक्ति के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल रहा था. टीम ने काफी छानबीन करने के बाद मृतक की पहचान रामसेवक निवासी गांव तराई जिला फर्रुखाबाद के रूप में की. इस संबंध में थाना संगम विहार में मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान हमलावर की पहचान करने के लिए मैनुअल और तकनीकी प्रयास किए गए. घटनास्थल और आसपास की अच्छी तरह से जांच की गई. आसपास के इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई. छापेमारी कर संदिग्ध व्यक्ति को स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. जिसकी बाद में पहचान अरविंद के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें: श्रीनिवासपुरी में मंदिर तोड़ने के लिए एमसीडी ने दिया नोटिस, बचाने काे आगे आई'आप'

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह मृतक रामसेवक से दिल्ली के गोविंदपुर में मिला था. दोनों दिहाड़ी मजदूर थे. वे दोस्त बन गए और 19 अप्रैल को वह रामसेवक के कमरे में गया. उस दिन उन्हें कोई काम नहीं मिला था. उन्होंने शराब पी और इलाके में घूमते रहे. इस दौरान रामसेवक का मोबाइल फोन खो गया. उसे शक हुआ उसका फोन अरविंद ने चुरा लिया है. शाम को दोनों में 9 बजे के बाद विवाद बढ़ा. उसने गुस्से में आकर रामसेवक के ऊपर वार कर दिया. रामसेवक के माथे से खून बहने लगा. फिलहाल इस संबंध में पुलिस ने रामसेवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.