नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद पुलिस का एक्शन प्लान शनिवार को भी जारी रहा. शुक्रवार की शाम तक 36 घंटे में 5 एनकाउंटर में छह बदमाश पकड़ने वाली पुलिस ने शनिवार को भी एनकाउंटर का सिलसिला जारी रखा.
पुलिस का एक्शन प्लान जारी
पहला एनकाउंटर कवि नगर इलाके में हुआ. जहां पर नईम नाम का बदमाश भागने की कोशिश कर रहा था और उसने पुलिस पर गोली चलाई. गोली लगने से संजीव नाम का सिपाही घायल हो गया. लेकिन पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें नईम पकड़ा गया. नईम पर 25 हज़ार का इनाम घोषित है.
इसके बाद करीब 1 घंटे में ही सिहानी गेट इलाके के राजनगर एक्सटेंशन में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सोहेल नाम का बदमाश घायल हो गया.
बदमाश पर दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज
सोहेल और शान पर भी इनाम बताया जा रहा है. सोहेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं
गाजियाबाद में एनकाउंटर जारी
आपको बता दें कि गुरुवार से लगातार गाजियाबाद में एनकाउंटर हो रहे हैं. अगर कुल 60 घंटों की बात करें तो 7 एनकाउंटर किए जा चुके हैं. जिसमें लगातार बदमाशों में खौफ पैदा करने की कोशिश हो रही है. जिससे गाजियाबाद में बढ़ता क्राइम ग्राफ नीचे आ सके.