गाजियाबाद: अगर मॉब लिंचिंग की बात करें तो गाजियाबाद की जनता अब इस मामले में समझदार नजर आ रही है. जनता मॉब लिंचिंग की जगह कानून पर भरोसा रखती है. एक ऐसा ही मामला गाजियाबाद के मोदीनगर से सामने आया है. वहीं मोदीनगर की बीजेपी विधायक मंजू सिवाच ने लोगों की इस समझदारी की प्रशंसा की है.
जनता ने बरता संयम
मोदीनगर में रोड पर चलती हुई युवती ने छेड़छाड़ का विरोध कर शोर मचाया तो भीड़ के डर से युवक नाले में कूद गया. लेकिन भीड़ में कुछ लोगों ने नाले में कूदकर उसकी जान बचाई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं इस बीच कुछ लोगों के गुस्से में आने पर भीड़ में शामिल लोगों ने लोगों को समझाया कि आरोपी की पिटाई करना ठीक नहीं है, बल्कि उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाए.
कानून पर विश्वास करने और पुलिस की मदद करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा. अब जनता समझदार हो गई है और वह मॉब लिंचिंग में विश्वास नहीं रखती, बल्कि कानून में विश्वास रखती है.
-मंजू सिवाच, बीजेपी विधायक, मोदीनगर