गाजियाबाद: जनपद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर किसानों के जाम लगाने की वजह से लोग फंस गए हैं. उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से कई लोग ऑफिस के लिए लेट हो गए. उनका कहना है कि सरकार को इस मसले का जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए.
किसान हटने को तैयार नहीं
किसानों के जरिए नेशनल हाई-वे ब्लॉक करने की वजह से वहां फंसे कुछ ऐसे भी लोग मिले हैं, जिनको नौकरी पर जाने में काफी देरी हो गई. इसके अलावा कुछ ऐसे भी लोग थे, जिनका कहना था कि उनका आज दिल्ली में इंटरव्यू है. वक्त पर नहीं पहुंच पाने की वजह से इंटरव्यू कैंसिल करना पड़ा. लोगों की मुश्किलें एनसीआर में बढ़ती जा रही हैं. क्योंकि बॉर्डरों पर किसानों का जमावड़ा भी बढ़ता जा रहा है.
स्थानीय लोगों का क्या कसूर
एक शख्स ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच की लड़ाई में आम लोगों का क्या कसूर है. वह क्यों इस वजह से खामियाजा भुगतें और क्यों वह परेशानी का सामना करें. इसके लिए सरकार को इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकाला जाना चाहिए.