गाजियाबाद: मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने आने वाले राजनैतिक पार्टियों के डेलिगेशन का दौर जारी है. ऐसे में पीड़ित परिवार से मिलने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हीरा ठाकुर पहुंचे.
ईटीवी भारत को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हीरा ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उनको ऐसा लग रहा है कि यह निर्माण नहीं किया गया बल्कि ढांचा खड़ा किया गया है. इसमें किसी भी तरीके का मैटीरियल नहीं लगाया गया है.
'मुख्यमंत्री की कार्रवाई से पीड़ित परिवार प्रसन्न'
राज्यमंत्री का कहना है कि वह मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही कार्रवाई के लिए उनको धन्यवाद देते हैं और वह चाहते हैं कि इस हादसे के दोषियों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाए. वह पीड़ित परिवारों से मिलकर आए हैं. जो कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई कार्रवाई से प्रसन्न है.
ये भी पढ़ें:-सरकार के तीन कदम से हो सकती है दिल्ली जाम फ्री, जानिए क्या है समस्या
राज्यमंत्री का कहना है कि इस हादसे के दोषी लोग चाहे कितनी बड़ी पहुंच वाले हों, उनको कितना ही राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हो. उनको प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में बख्शा नहीं जाएगा. विपक्ष सरकार को नीचा दिखाने के लिए लगातार राजनीति कर रहा है.