गाजियाबाद: जिले में पुलिस का ऑपरेशन 'ब्लैक कैट' कामयाब होता नजर आ रहा है. इस ऑपरेशन के तहत बीच रोड पर अपराध करने की सोचने वालों की खैर नहीं होती है और इसमें अब तक 600 से ज्यादा पर कार्रवाई हो चुकी है.
क्या है ऑपरेशन 'ब्लैक कैट'
ऑपरेशन ब्लैक कैट उन गाड़ियों पर चलाया जा रहा है जिनके शीशे काले होते हैं. शीशों पर काली फिल्म लगाकर लोग रोड पर निकलते हैं और गाड़ियों के अंदर अपराध होता रहता है. इसकी भनक पुलिस को नहीं लग पाती है न ही किसी साथ चल रही गाड़ी को पता चल पाता है कि काले शीशे की गाड़ी के अंदर क्या हो रहा है. ऐसे में ऑपरेशन ब्लैक कैट की शुरुआत 2 दिन पहले की गई.
600 से ज्यादा गाड़ियों पर कार्रवाई
काले शीशे लगी 600 से ज्यादा गाड़ियों पर अब तक कार्रवाई हो चुकी है. ऑपरेशन ब्लैक कैट अभी भी जारी है. सभी गाड़ियों से काली फिल्म उतारी गई है और इसके अलावा जुर्माना भी लगाया गया है.
अपराध और ट्रैफिक नियमों पर लगाम
एसएसपी का कहना है कि सबसे ज्यादा अपराध काले शीशे लगी गाड़ियों में होते हैं. एक तरफ इस अभियान से उन अपराध पर लगाम लगेगा. साथ ही काले शीशे की गाड़ियों की वजह से पीछे से आ रही गाड़ियों को विजन की समस्या होती है, वह भी खत्म हो जाएगी. इस ऑपरेशन से ट्रैफिक नियमों में भी काफी सुधार होगा.