नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में 55 वर्षीय बुजुर्ग का लहूलुहान शव मिलने से दहशत फैल (old man dead body found in ghaziabad) गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम सत्येंद्र पाल था और वह मुरादनगर के बांदीपुर गांव का रहने वाला था. पुलिस को बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने का शक है.
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के बांदीपुर इलाके का है, जहां पर रहने वाले सत्येंद्र पाल की लाश शाम को गांव के बाहरी हिस्से में मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शक है की गोली मारकर सत्येंद्र पाल की हत्या की गई है. मृतक की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है. सत्येंद्र पाल का बेटा मोनू पाल इलाके का हिस्ट्रीशीटर है और पुलिस की फाइलों में उसका नाम बतौर मुलजिम दर्ज है. पुलिस का दावा है कि मामले में किसी करीबी का हाथ हो सकता है.
बुजुर्ग की हत्या की घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने कहा है कि चूंकि मृतक का बेटा हिस्ट्रीशीटर है, इसलिए यह मामला किसी रंजिश का भी हो सकता है. हो सकता है कि सत्येंद्र के बेटे की किसी से दुश्मनी हो और उसने कत्ल कर के बदला लिया हो. हालांकि असल बात क्या है, इससे जांच के बाद ही पर्दा उठेगा. हालांकि जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है उसे देखने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. पुलिस घटना की जांच कर मामले में और जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें- अमित हत्याकांड में एसआईटी टीम हुई गठित, जांच शुरू