गाजियाबाद: जिले में आज शराब की ताबड़तोड़ बिक्री होने से स्टॉक खत्म हो गया, जिसके बाद शराब की कई दुकानों के शटर दिन में ही बंद कर दिए गए. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दुकानदार कालाबाजारी के लिए शराब का स्टॉक करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए दुकानें बंद की गई हैं.
हालांकि इस मामले में आबकारी विभाग का कहना है कि ऐसा नहीं है. सभी दुकानों में सप्लाई को सुचारू रूप से की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान अचानक दुकानें खुली, जिससे कुछ जगह पर स्टॉक कम था. जल्दी ही स्टॉक नियमित कर दिया जाएगा.
नहीं होगी कालाबाजारी
आबकारी विभाग ने साफ कर दिया है कि वह कालाबाजारी किसी भी हालत में नहीं होने देंगे. अगर किसी भी दुकानदार ने कालाबाजारी के लिए स्टॉक एकत्रित करने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है. बिना मास्क के आने वाले लोगों को शराब खरीदने से रोका जा रहा है. पुलिस भी अपना काम बखूबी कर रही है.
700 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
400 से ज्यादा शराब की दुकानों और ठेकों पर 700 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा शराब के ठेकों के आसपास यह भी देखा जा रहा है कि किसी तरह की अपराधिक घटना न हो. शराब खरीदने वाले हर व्यक्ति को ठेकों से सीधे घर जाने के लिए कहा जा रहा है. कोई भी रास्ते में शराब पीता हुआ पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.