ETV Bharat / state

गाजियाबाद: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, नशे में धुत था चालक - bus accident in ghaziabad

जिले के मोदीनगर में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई. बस सवार यात्रियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था और तेज रफ्तार से बस चला रहा था.

हादसे में घायल हुए यात्रियों को तुरंत मोदीनगर अस्पताल भिजवाया गया.
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 8:20 PM IST

गाजियाबाद: मोदीनगर में एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. बस बागपत के गांव मुकारी के लिए सवारियां भरकर निकली थी, जिसमें करीब तीन दर्जन यात्री सवार थे. इस दौरान बस जैसे ही खिंदौडा के बंबा मार्ग पर पहुंची, अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में पलट गई. यात्रियों की चीख-पुकार की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े और बस के शीशे-खिड़की तोड़कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला.

etv bharat
हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

इस वजह से हुई दुर्घटना

  • बस सवार यात्रियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था और तेज रफ्तार से बस चला रहा था.
  • यात्रियों के मुताबिक बस रास्ते में कई बड़े वाहनों से टकराने से बाल-बाल बची थी.
  • यात्रियों ने ड्राइवर से कई बार गति धीमी करने के लिए कहा, लेकिन नशे में चूर चालक ने एक न सुनी.
  • हादसे में घायल हुए यात्रियों को तुरंत मोदीनगर अस्पताल भिजवाया गया.
  • गंभीर रूप से घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया.

गाजियाबाद: मोदीनगर में एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. बस बागपत के गांव मुकारी के लिए सवारियां भरकर निकली थी, जिसमें करीब तीन दर्जन यात्री सवार थे. इस दौरान बस जैसे ही खिंदौडा के बंबा मार्ग पर पहुंची, अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में पलट गई. यात्रियों की चीख-पुकार की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े और बस के शीशे-खिड़की तोड़कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला.

etv bharat
हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

इस वजह से हुई दुर्घटना

  • बस सवार यात्रियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था और तेज रफ्तार से बस चला रहा था.
  • यात्रियों के मुताबिक बस रास्ते में कई बड़े वाहनों से टकराने से बाल-बाल बची थी.
  • यात्रियों ने ड्राइवर से कई बार गति धीमी करने के लिए कहा, लेकिन नशे में चूर चालक ने एक न सुनी.
  • हादसे में घायल हुए यात्रियों को तुरंत मोदीनगर अस्पताल भिजवाया गया.
  • गंभीर रूप से घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया.
Intro:

मोदीनगर। मोदीनगर निवाडी मार्ग पर जनपद बागपत के समीपवर्ती गांव मुकारी के लिए रोडवेज बसों का संचालन होता है। रोडवेज बस का चालक मोदीनगर से सवारी लेकर बागपत के मुकारी के लिए चला। बताया गया बस में करीबन तीन दर्जन यात्री थे। बस कस्बा निवाडी पंहुची जहां से दर्जनों यात्री और सवार हुए। बस जैसे ही खिंदौडा के बंबा मार्ग पर पंहुची तो लहराते हुए अनियंत्रित होकर कई फीट गहरे गन्ने के खेत में पलट गई। जहां पानी भरा हुआ था। पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। यात्री एक दूसरे उपर गिरकर दबने लगे। चीख पुकार सुनकर अनहोनी भांप ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौडे और बस के शीशे व खिडकी तोडकर बामुश्किल घायल यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान ग्रामीणों के कपडे भी घायल यात्रियों के खून से सन गए। घायलों को उपचार के लिए मोदीनगर अस्पताल भिजवाया गया। Body:यात्रियों को छुकर निकल गई मौत,रोडवेज बस गन्ने के खेत में पलटी

मोदीनगर। मोदीनगर निवाडी मार्ग पर जनपद बागपत के समीपवर्ती गांव मुकारी के लिए रोडवेज बसों का संचालन होता है। रोडवेज बस का चालक मोदीनगर से सवारी लेकर बागपत के मुकारी के लिए चला। बताया गया बस में करीबन तीन दर्जन यात्री थे। बस कस्बा निवाडी पंहुची जहां से दर्जनों यात्री और सवार हुए। बस जैसे ही खिंदौडा के बंबा मार्ग पर पंहुची तो लहराते हुए अनियंत्रित होकर कई फीट गहरे गन्ने के खेत में पलट गई। जहां पानी भरा हुआ था। पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। यात्री एक दूसरे उपर गिरकर दबने लगे। चीख पुकार सुनकर अनहोनी भांप ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौडे और बस के शीशे व खिडकी तोडकर बामुश्किल घायल यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान ग्रामीणों के कपडे भी घायल यात्रियों के खून से सन गए। घायलों को उपचार के लिए मोदीनगर अस्पताल भिजवाया गया। जहां कई की गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था और तेज रफ्तार से दौडा रहा था। जिसके कारण बस रास्ते में कई बडे वाहनों से टकराते टकराते बाल बाल बची। बताया कि उसे कई बार गति धीमी करने के लिए कहा गया मगर नशे में चूर चालक ने एक न सुनी।Conclusion:जहां पानी भरा हुआ था। पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। यात्री एक दूसरे उपर गिरकर दबने लगे। चीख पुकार सुनकर अनहोनी भांप ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौडे और बस के शीशे व खिडकी तोडकर बामुश्किल घायल यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान ग्रामीणों के कपडे भी घायल यात्रियों के खून से सन गए। घायलों को उपचार के लिए मोदीनगर अस्पताल भिजवाया गया। जहां कई की गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था और तेज रफ्तार से दौडा रहा था। जिसके कारण बस रास्ते में कई बडे वाहनों से टकराते टकराते बाल बाल बची। बताया कि उसे कई बार गति धीमी करने के लिए कहा गया मगर नशे में चूर चालक ने एक न सुनी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.