गाजियाबाद: लोनी कोतवाली क्षेत्र के डीएलएफ में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. डीएलएफ के रॉयल गार्डन के पास की घटना है जहां बदमाशों ने युवक को गोली मारी और फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां पर डीएलएफ कॉलोनी के पास रॉयल गार्डन के नजदीक बाइक पर जा रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों ने पहले युवक को ओवरटेक किया गया और उसके बाद उस पर आठ से दस राउंड गोलियां चलाईं, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है जो बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है. विकास फाइनेंस का काम करता था. वारदात के कारण अभी साफ नहीं हुए हैं. हालांकि लूट की वारदात से पुलिस इंकार कर रही है.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वारदात का तरीका देखकर लग रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा. लेकिन यह सब कुछ दिनदहाड़े हुआ. जिससे सवाल उठ रहा है कि आखिरकार पुलिस क्या कर रही थी. क्योंकि दिनदहाड़े बदमाश इतनी सारी गोलियां चला कर फरार हो गए और पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में जिम के भीतर जमकर मारपीट का वीडियो वायरल
वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. इस बीच भीड़ भी कुछ नहीं कर पाई है. क्योंकि पलक झपकते ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. ऐसा लगा जैसे कोई शूटआउट हो रहा है. पुलिस खुद बता रही है कि वारदात में कई गोलियां चलाई गई हैं. मौके से कुछ कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं. अब देखना यह होगा कि बदमाशों तक पुलिस कब तक पहुंच पाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप