गाजियाबाद: जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार की है, जब एक बेटी ने अपने प्यार की खातिर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थी. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को भी हिरासत में ले लिया है.
क्या है पूरा मामला
शशि माला शुक्ला दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थी और वह अपने परिवार के साथ थाना लिंक रोड इलाके की ब्रिज विहार कॉलोनी में रहती थी. उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी का पड़ोस में रह रहे एक नाबालिग से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों से पूछताछ में पता चला है कि वैलेंटाइन-डे पर लड़की का प्रेमी घर में उससे मिलने आया था. इसी दौरान शशि माला ड्यूटी से वापस लौट आई और दोनों को एक साथ देख लिया था.
मारने से पहले बेटी ने किया मां को टॉर्चर
बेटी और उसके प्रेमी को साथ देखकर शशि माला काफी गुस्सा हुई. बस इसी बात पर शशि माला की बेटी और उसका प्रेमी भड़क गया. दोनों ने गुस्से में शशि माला की आंखों में मिर्च डाल दी. इसके बाद शशि माला के चेहरे पर सिलबट्टे से कई बार हमला किया. बाद में रस्सी से उनका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
बेटी को पहले भी समझाया था
शशि माला शुक्ला ने बेटी को पहले भी समझाया था कि वह उस लड़के के साथ मिलना बंद कर दे. उन्होंने बेटी से कहा था कि उसकी उम्र अभी कम है और लड़का बहला-फुसलाकर बेटी का फायदा उठाना चाहता है. यहां तक की एक बार शशि माला ने इन दोनों की पिटाई भी की थी. इसी का बदला लेने के लिए बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची.
हत्या कर खुद ही चिल्लाने लगी हत्यारी बेटी
वारदात को अंजाम देकर बेटी और उसका प्रेमी घर से बाहर चले गए. थोड़ी देर बाद बेटी लौटकर आई और पड़ोस के लोगों को कहा कि उसकी मां उठ नहीं रही हैं. लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो शशि माला मृत अवस्था में थी. बेटी लगातार चिल्लाती रही कि उसकी मां ने आत्महत्या कर ली है.
पुलिस ने की जांच
पुलिस ने शशि माला के चेहरे पर सिलबट्टा से हुए हमले के निशान देखें तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने घर की हालात देखी तो वहां से रस्सी भी मिली. इसके अलावा कमरे में लाल मिर्ची बिखरी हुई थी. यह सभी सामान इस तरफ इशारा कर रहा था कि शशि माला ने आत्महत्या नहीं की है. पुलिस ने छानबीन की और थोड़ी ही देर में यह साफ हो गया कि घर में इलाके के रहने वाला लड़का आया था, जो बेटी का प्रेमी है. लड़के से पूछताछ के बाद पूरा मामला साफ हो गया.