नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नाबालिग लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. लड़के का कसूर बस इतना था कि वो एक स्थल में पानी पीने चला गया था. ये बात दबंग आरोपी को नागवार गुजरी और उसने युवक की पिटाई शुरू कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:-स्पेशल स्टाफ ने पकड़ा कुख्यात छेनू गैंग का शार्पशूटर शब्बू
पहले नाम पूछा और फिर की पिटाई
वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवक ने पहले लड़के का नाम पूछा और फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कोई अलग व्यक्ति है. वीडियो में ही साफ हो रहा है कि दूसरा व्यक्ति पिटाई करने वाले व्यक्ति को रोकने की बात कह रहा है. लड़का उस स्थल तक कैसे पहुंच गया, यह बात भी साफ नहीं हो पाई, हालांकि बताया जा रहा है कि शायद स्थल के बाहर लड़का खेल रहा था. उसी दौरान उसे प्यास लगी और वह परिसर में आ गया. जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें:-यात्रियों से करता था लूटपाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस जांच लगातार जारी
मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच पड़ताल जारी है. अगर इसमें कोई और भी दोषी पाया जाएगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.