ETV Bharat / state

नमकीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इमारत का बड़ा हिस्सा ध्वस्त - ghaziabad Navneet Vihar fire

खोड़ा थाना क्षेत्र के नवनीत विहार इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग के कारण फैक्ट्री की इमारत का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कई फायर गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 1:10 PM IST

गाजियाबाद : खोड़ा थाना क्षेत्र के नवनीत विहार इलाके स्थित एक ढाई मंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग के कारण फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, जिससे फैक्ट्री की इमारत का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया. सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि ध्वस्त नमकीन की फैक्ट्री बीते 10 वर्षों से अवैध रूप से बिना किसी मानकों के संचालित हो रही थी.

नमकीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच और स्थिति को नियंत्रित किया. साथ ही लोगों को आग वाले घटनास्थल से दूर किया. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम ना होने के चलते घटना ने भीषण रूप ले लिया. साथ ही घटनास्थल कंजेस्टेड होने के चलते दमकल विभाग को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: मकान में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत

फिलहाल दमकल विभाग का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही हादसे का जिम्मेदार पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद : खोड़ा थाना क्षेत्र के नवनीत विहार इलाके स्थित एक ढाई मंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग के कारण फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, जिससे फैक्ट्री की इमारत का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया. सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि ध्वस्त नमकीन की फैक्ट्री बीते 10 वर्षों से अवैध रूप से बिना किसी मानकों के संचालित हो रही थी.

नमकीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच और स्थिति को नियंत्रित किया. साथ ही लोगों को आग वाले घटनास्थल से दूर किया. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम ना होने के चलते घटना ने भीषण रूप ले लिया. साथ ही घटनास्थल कंजेस्टेड होने के चलते दमकल विभाग को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: मकान में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत

फिलहाल दमकल विभाग का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही हादसे का जिम्मेदार पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.