गाजियाबाद: जिले के पांडव नगर में स्थित केमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है. जिसके चलते दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. पांडव नगर के पास में एक रिहायशी इलाका भी है. ऊंची इमारत से भी धुआं देखा जा सकता है.
आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां सबसे पहले बाहरी हिस्से के आग को बुझाने में लगी हुई हैं. अंदरूनी तरफ जाने के लिए दमकल को भी काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.
मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची है. पांडव नगर इंडस्ट्रियल एरिया थाना कवि नगर इलाके में आता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक तरफ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस लगी हुई थी, तो वहीं अचानक आग लगने के बाद इलाके में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. धुएं की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली के कृष्णा होटल में लगी भीषण आग, दो शव निकाले गए