ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लोनी में कुछ घंटे में ही 2 वारदातें, सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या - ghaziabad news

गाजियाबाद के लोनी इलाके में कुछ घंटों के अंदर ही दो आपराधिक वारदातों के होने से लोग दहशत में हैं. पहले प्रेम नगर में एक युवक पर गोलियां चलाई गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. वहीं दूसरी वारदात में ट्रॉनिका सिटी में भीड़ ने एक बदमाश को पुलिस की गिरफ्त से आजाद करवा लिया. दोनों ही वारदातों में पुलिस ने आोरपियों की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
युवक की गोली मारकर हत्या.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:54 PM IST

गाजियाबाद: बीती गुरुवार शाम को गाजियाबाद का लोनी इलाका ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से दहल उठा. यहां के प्रेम नगर इलाके में सोनू नाम के युवक पर गोलियां चलाई गई. घायल अवस्था में सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सोनू की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है कि सोनू पर दिल्ली में कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे. हत्या के बाद आरोपी मौके से आसानी से फरार हो गए. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

युवक की गोली मारकर हत्या.

सभी एंगल पर जांच
पुलिस ने बताया कि सोनू पर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. ऐसे में पुलिस का एंगल अन्य किसी गैंग की तरफ ही है. माना जा रहा है कि उसी आपराधिक वारदातों के चलते हुई दुश्मनी के वजह से सोनू की हत्या की गई होगी. पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है, जिससे यह पता चल पाए कि बदमाश किस तरफ भागे होंगे.

एक के बाद एक वारदात
प्रेम नगर में सोनू की हत्या की वारदात से थोड़ी ही देर पहले लोनी के पास ट्रॉनिका सिटी में भीड़ ने एक बदमाश को पुलिस की गिरफ्त से आजाद करवा लिया था. उस बदमाश का भी पुलिस कुछ पता नहीं लगा पाई है. एक के बाद एक हुई वारदात से लोनी के लोग दहशत में आ गए हैं.

गाजियाबाद: बीती गुरुवार शाम को गाजियाबाद का लोनी इलाका ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से दहल उठा. यहां के प्रेम नगर इलाके में सोनू नाम के युवक पर गोलियां चलाई गई. घायल अवस्था में सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सोनू की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है कि सोनू पर दिल्ली में कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे. हत्या के बाद आरोपी मौके से आसानी से फरार हो गए. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

युवक की गोली मारकर हत्या.

सभी एंगल पर जांच
पुलिस ने बताया कि सोनू पर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. ऐसे में पुलिस का एंगल अन्य किसी गैंग की तरफ ही है. माना जा रहा है कि उसी आपराधिक वारदातों के चलते हुई दुश्मनी के वजह से सोनू की हत्या की गई होगी. पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है, जिससे यह पता चल पाए कि बदमाश किस तरफ भागे होंगे.

एक के बाद एक वारदात
प्रेम नगर में सोनू की हत्या की वारदात से थोड़ी ही देर पहले लोनी के पास ट्रॉनिका सिटी में भीड़ ने एक बदमाश को पुलिस की गिरफ्त से आजाद करवा लिया था. उस बदमाश का भी पुलिस कुछ पता नहीं लगा पाई है. एक के बाद एक हुई वारदात से लोनी के लोग दहशत में आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.