नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. मामला नोएडा में रहने वाले एक शख्स के मौत के बाद सामने आया. थाना इंदिरापुरम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
गाजियाबाद एसएसपी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. शुरुआत में यह जांच एसपी ट्रैफिक को दी गई थी लेकिन मुकदमा पंजीकृत होने के बाद अब इस जांच को नए तरीके से कराया जा रहा है.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि नोएडा में रहने वाले शख्स को नोएडा सेक्टर-62 के पास उस वक्त रोका गया जब वह कार से अपने पिता के साथ घर लौट रहे थे. आरोप है कि ट्रैफिक कर्मियों ने कार के बोनट पर डंडा मार कर उन्हें रोकने की कोशिश की जिससे वे घबरा गए और अचेत होकर वहीं गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे. नोएडा और गाजियाबाद पुलिस पूरे प्रकरण में सीमा विवाद में उलझी रही. मामला तूल पकड़ने के बाद गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में ट्रैफिक कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.