ग्रेटर नोएडा: जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों और जिला प्रशासन में टकराव हो गया. जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे प्रशासन और पुलिस टीम पर किसानों ने पथराव किया है. किसानों ने जमीन पर कब्जा देने से इनकार करते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. इस दौरान में एसडीएम गुंजन सिंह भी घायल हो गई हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं बढ़ते बवाल को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इसलिए हुआ पथराव
जेवर एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों और जिला प्रशासन के बीच आज तनाव बढ़ गया है. जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे प्रशासन और पुलिस टीम पर किसानों ने पथराव कर दिया. मौके पर मौजूद किसानों ने जमीन पर कब्जा देने से इंकार कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
एसडीएम सहित कई लोग घायल
किसानों के पथराव में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों में एसडीएम गुंजन सिंह भी शामिल हैं. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि कुछ किसानों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.