ETV Bharat / state

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वालों के साथ हो रही ठगी - गाजियाबाद में फेसबुक के माध्यम से उपयोगकर्ता को धोखा दिया

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सबसे ज्यादा ठगी फेसबुक के माध्यम से हो रही है. आप भी फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो ये रिपोर्ट जरूर पढ़िए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वालों के साथ हो रही ठगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वालों के साथ हो रही ठगी.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 10:20 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसको देखते हुए पुलिस सतर्क है. इसी बीच फेसबुक अकाउंट को हैक कर ठगी करने का मामला सामने आया है. इसमें मैसेज भेजकर उनके दोस्त से रुपयों की ठगी की गई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वालों के साथ हो रही ठगी.
रेस्टोरेंट मालिक की आईडी की हैक गाजियाबाद के रहने वाले अनुज कुमार का इंदिरापुरम में अपना होटल है. वह भी साइबर ठगों के निशाने से नहीं बच पाए. हाल ही में उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया और उससे दोस्तों को मैसेज भेज कर रुपये की मांग की गई. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की है. फेसबुक आईडी हैक करके दोस्तों से रुपये मांगने का तरीका काफी आम हो चुका है. अनुज की फेसबुक आईडी हैक करने वाले ने, उनके दोस्तों को मैसेज भेज कर कहा कि वो किसी मुश्किल में फंस गए हैं और उन्हें कुछ रुपये की जरूरत है. अनुज को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट से सभी को सतर्क कर दिया.कैंसिल चेक से निकाले रुपयेअनुज की तरह शिकार होने वाले व्यापारी गुलशन भी हैं. इनके साथ काफी अनोखे तरीके से वारदात की गई है. ठगी करने वाले ने गुलशन को फोन करके कहा कि वो उन्हें कुछ ही घंटे में लोन दिलवा देगा. आरोपी ने गुलशन से एक कैंसिल चेक मांगा. इस पर गुलशन के सिग्नेचर भी नहीं लिए गए. उसी चेक को ले जाकर आरोपी ने गुलशन के खाते से मोटी रकम ऑनलाइन गायब कर दी. गुलशन को लोन तो मिला नहीं और मेहनत की गाढ़ी कमाई भी बैंक में से गायब हो गई. अब तक आरोपी का कुछ नहीं पता चल पाया.पुलिस कर रही लोगों को जागरूकपुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके लिए पुलिस ने एक्शन प्लान भी तैयार किया है. पुलिस लोगों को जगह जगह जागरूक कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी अनजाने व्यक्ति के फोन पर उसे, अपने से जुड़ी कोई भी जानकारी देने की गलती ना करें. इसके अलावा फेसबुक पर आने वाले मैसेज को पहले वेरीफाई कर लिया जाए. किसी अज्ञात लिंक पर भी क्लिक करने से पूरी तरह से बचें. पुलिस की एक अलग साइबर टीम ऐसे मामलों को देख रही है. इन मामलों की संख्या सैकड़ों में नहीं, बल्कि हजारों में पहुंच चुकी है.कुल मिलाकर यह साफ है कि थोड़ी सी सतर्कता से आप अपने बैंक में मौजूद अपनी मेहनत की कमाई को साइबर ठगों से बचा सकते हैं.

गाजियाबाद: गाजियाबाद में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसको देखते हुए पुलिस सतर्क है. इसी बीच फेसबुक अकाउंट को हैक कर ठगी करने का मामला सामने आया है. इसमें मैसेज भेजकर उनके दोस्त से रुपयों की ठगी की गई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वालों के साथ हो रही ठगी.
रेस्टोरेंट मालिक की आईडी की हैक गाजियाबाद के रहने वाले अनुज कुमार का इंदिरापुरम में अपना होटल है. वह भी साइबर ठगों के निशाने से नहीं बच पाए. हाल ही में उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया और उससे दोस्तों को मैसेज भेज कर रुपये की मांग की गई. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की है. फेसबुक आईडी हैक करके दोस्तों से रुपये मांगने का तरीका काफी आम हो चुका है. अनुज की फेसबुक आईडी हैक करने वाले ने, उनके दोस्तों को मैसेज भेज कर कहा कि वो किसी मुश्किल में फंस गए हैं और उन्हें कुछ रुपये की जरूरत है. अनुज को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट से सभी को सतर्क कर दिया.कैंसिल चेक से निकाले रुपयेअनुज की तरह शिकार होने वाले व्यापारी गुलशन भी हैं. इनके साथ काफी अनोखे तरीके से वारदात की गई है. ठगी करने वाले ने गुलशन को फोन करके कहा कि वो उन्हें कुछ ही घंटे में लोन दिलवा देगा. आरोपी ने गुलशन से एक कैंसिल चेक मांगा. इस पर गुलशन के सिग्नेचर भी नहीं लिए गए. उसी चेक को ले जाकर आरोपी ने गुलशन के खाते से मोटी रकम ऑनलाइन गायब कर दी. गुलशन को लोन तो मिला नहीं और मेहनत की गाढ़ी कमाई भी बैंक में से गायब हो गई. अब तक आरोपी का कुछ नहीं पता चल पाया.पुलिस कर रही लोगों को जागरूकपुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके लिए पुलिस ने एक्शन प्लान भी तैयार किया है. पुलिस लोगों को जगह जगह जागरूक कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी अनजाने व्यक्ति के फोन पर उसे, अपने से जुड़ी कोई भी जानकारी देने की गलती ना करें. इसके अलावा फेसबुक पर आने वाले मैसेज को पहले वेरीफाई कर लिया जाए. किसी अज्ञात लिंक पर भी क्लिक करने से पूरी तरह से बचें. पुलिस की एक अलग साइबर टीम ऐसे मामलों को देख रही है. इन मामलों की संख्या सैकड़ों में नहीं, बल्कि हजारों में पहुंच चुकी है.कुल मिलाकर यह साफ है कि थोड़ी सी सतर्कता से आप अपने बैंक में मौजूद अपनी मेहनत की कमाई को साइबर ठगों से बचा सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.