गाजियाबाद/नई दिल्ली: गुजरात का एक व्यापारी Honey trap का शिकार बना. उसे डरा कर 80 लाख रुपये ठग लिए. लाेकलाज के कारण बेचारा व्यापारी उनकी डिमांड पूरी करता रहा. जब पानी सिर से ऊपर गया ताे व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की. FIR दर्ज करायी. पुलिस ने जब इसकी जांच की ताे ब्लैकमेलिंग के तार गाजियाबाद से जुड़े हाेने के सबूत मिले.
गुजरात पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस काे Input भेजा. इस पर जब गुजरात पुलिस ने काम करना शुरू किया ताे एक-एक कर सारी परतें खुल गईं. ये गैंग एक पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे. गाजियाबाद पुलिस ने आराेपी योगेश और उसकी पत्नी के अलावा तीन और महिलाओं काे गिरफ्तार किया है. इनके पास से आठ बैंक खाते मिले. इन खाताें में करोड़ों रुपये जमा हैं.
ये खबर भी पढ़ेंः शादियों में घोड़ी लेकर जाने वाले शख्स, क्याें चढ़ा एएटीएस टीम के हत्थे
पुलिस ने बताया कि योगेश मुख्य आराेपी है. वह गाजियाबाद का रहने वाला है. योगेश की पत्नी भी इस गैंग की मुख्य कड़ी है. इन दाेनाें ने 25 हजार रुपये पर तीन महिलाओं काे रखा था. इन तीनाें का काम बड़े कारोबारियों और व्यापारियों को फंसाना था. इसके लिए एक चैटिंग्स ऐप का इस्तेमाल किया जाता था.
ये खबर भी पढ़ेंः 2 करोड़ 19 लाख के गोल्ड के साथ पांच यात्री गिरफ्तार
आरोपियों ने चैटिंग्स ऐप पर फर्जी आईडी बना रखी थी. इस पर महिलाओं से कांटेक्ट करने वाले लोगों को फंसा कर उनके प्रोफाइल का पता किया जाता था. जब आरोपियों को पता चलता था कि इनका शिकार एक बड़ा और अमीर व्यक्ति है, तो उसे फंसाने की प्रक्रिया शुरू होती थी. खूबसूरत महिलाओं के द्वारा फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से शिकार के साथ पहले सामान्य चैट शुरू की जाती थी.
इसके बाद मीठी मीठी बातों के जाल में उलझा कर शिकार की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए जाते थे. इसके लिए वीडियो कॉलिंग ऐप का इस्तेमाल किया जाता था. इसके बाद ब्लैक मेलिंग का खेल शुरू होता था. पुलिस के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन में आरोपी पति पत्नी रह रहे थे. इनको यह आइडिया कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया से मिला था. ऑस्ट्रेलिया में आरोपी महिला का कोई पहचान वाला रहता था, उसी ने इस तरह से लोगों को झांसे में फंसाने का आइडिया दिया था.
पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप, मोबाइल फोन के अलावा कई सिम कार्ड बरामद किए हैं. मोबाइल और लैपटॉप से कई राज खुलने के आसार हैं, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि करोड़ों के लेनदेन का माध्यम क्या था. अभी तक कितने लोगों को इन्होंने शिकार बनाया यह भी लैपटॉप और मोबाइल से पता चल सकता है. बैंक खाते में जो रकम मिली है, उसके संबंध में आगे की लीगल प्रक्रिया के लिए बैंक को भी पुलिस द्वारा अवगत करा दिया गया है. साइबर टीम ने गुजरात पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप