गाजियाबाद: जिले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रत्येक थाने में 35 से 55 हजार रुपये उपलब्ध कराएं हैं. ये रकम थानों में पुलिसकर्मियों के हाथ धोने के लिए साबुन, सैनिटाइजर आदि खरीदने के लिए उपलब्ध कराई गई है, जिससे पुलिसकर्मी सुरक्षित रहें.
एसएसपी के आदेश पर जिले में पुलिसकर्मियों की 30 टीमें बनाई गई हैं, जो फुल बॉडी सूट पहनकर थानों में मौजूद रहेंगी और स्वास्थ्य विभाग के साथ मरीज के घर पहुंचने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी. मरीज को अस्पताल तक लाने में भी इस टीम का योगदान रहेगा.
फुल मेडिकल बॉडी सूट करेगा हिफाजत
इन पुलिसकर्मियों को फुल बॉडी मेडिकल सूट प्रोवाइड कराया गया है. अगर कोई परिवार या मरीज कोरोना के लक्षण होने पर भी अस्पताल नहीं आ रहा है, तो मरीज को लाने की जिम्मेदारी इस टीम की होगी. टीम के पास खास बॉडीसूट है, जो उन्हें संक्रमण से बचाएगा.
थाने में सैनिटाइजर और साबुन जरूरी
थानों को उपलब्ध कराई गई राशि से साबुन और सैनिटाइजर लिए गए हैं. थानों की साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. थानों में हाथ धोने के साफ-सुथरे साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी इस समय काफी ज्यादा जरूरी है, जिससे पुलिस की सेफ्टी बनी रहे.
आगंतुकों को भी सैनिटाइज कराना जरूरी
थाने में आने वाले लोगों को भी सैनिटाइज कराया जा रहा है, जिससे आगंतुकों के साथ भी किसी तरह का संक्रमण थाने में प्रवेश न कर पाए. एसएसपी के दिशा-निर्देश के अनुसार हर तरह का एहतियात बरता जा रहा है.