गाजियाबाद: दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन और हिंसा के चलते गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली के साथ लगने वाले बॉर्डर सील कर दिए गए हैं, तो वहीं खुद अधिकारी रोड पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
सभी सार्वजनिक इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा
गाजियाबाद के सभी इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने जगह-जगह जाकर जायजा ले रहे हैं. उनका कहना है कि बैंकों और सार्वजनिक इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्य रूप से कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जा रही है.
बॉर्डर किए गए सील
दिल्ली और यूपी की सीमाएं सील कर दी गई हैं. यूपी से आने वाले हर एक संदिग्ध वाहन की तलाशी ली जा रही है. सीसीटीवी के कंट्रोल रूम को भी अलर्ट किया गया है. एसपी सिटी का कहना है कि सामाजिक संस्थाओं के अलावा संभ्रांत नागरिकों से बातचीत की जा रही है और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली के नानकपुरा सरकारी स्कूल पहुंचीं मेलानिया ट्रंप