गाजियाबाद: दिल्ली में तनावपूर्ण स्थिति के बीच गाजियाबाद पुलिस प्रैंक कॉल से परेशान है. आजकल हर घंटे कई प्रैंक कॉल आते हैं. इस पर पुलिस की गाड़ी दौड़ती है, लेकिन मौके पर जाकर पता चलता है कि काम शरारती तत्वों का था. कुछ कॉल दिल्ली नजदीक होने की वजह से भी आ रहे हैं.
शरारती तत्वों की हुई गिरफ्तारी
गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्रा के मुताबिक कुछ शरारती तत्व पुलिस को परेशान करने के लिए कॉल कर रहे हैं. उनमें से कुछ की गिरफ्तारी की जा चुकी है. हालांकि उनका कहना है कि कुछ कॉल गलती से भी आ रहे हैं. ऐसे लोगों को समझाया जा रहा है. एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा.
गाजियाबाद: प्रैंक कॉल से परेशान पुलिस, दिल्ली ने बढ़ाई सिरदर्दी !
जिले में कुछ शरारती तत्व पुलिस को परेशान करने के लिए कॉल कर रहे हैं. उनमें से कुछ की गिरफ्तारी की जा चुकी है. हालांकि उनका कहना है कि कुछ कॉल गलती से भी आ रहे हैं.
गाजियाबाद: दिल्ली में तनावपूर्ण स्थिति के बीच गाजियाबाद पुलिस प्रैंक कॉल से परेशान है. आजकल हर घंटे कई प्रैंक कॉल आते हैं. इस पर पुलिस की गाड़ी दौड़ती है, लेकिन मौके पर जाकर पता चलता है कि काम शरारती तत्वों का था. कुछ कॉल दिल्ली नजदीक होने की वजह से भी आ रहे हैं.
शरारती तत्वों की हुई गिरफ्तारी
गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्रा के मुताबिक कुछ शरारती तत्व पुलिस को परेशान करने के लिए कॉल कर रहे हैं. उनमें से कुछ की गिरफ्तारी की जा चुकी है. हालांकि उनका कहना है कि कुछ कॉल गलती से भी आ रहे हैं. ऐसे लोगों को समझाया जा रहा है. एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा.