गाजियाबाद : त्योहार के दौरान बड़ी साजिश अंजाम देने के लिए दो बदमाश बाइक पर सवार थे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई. गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है. जबकि, दूसरा फरार हो गया है. पुलिस ने खुलासा किया है, कि रामनवमी से पहले बदमाशों की योजना काफी खतरनाक थी.
दूसरे बदमाश की तलाश के लिए कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द दूसरे की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पकड़े गए आरोपी से तमंचा और लूट का मोबाइल भी बरामद किया गया है. आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला है, कि उस पर लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: लोनी में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, पकड़ा गया शातिर बदमाश