गाजियाबाद: लोनी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश एनसीआर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. हालांकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया.
लोनी पुलिस काफी दिनों से वाहन चोरों की गिरफ्तारी की तलाशी में लगी हुई थी. पुलिस को सफेद रंग की बिना नंबर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो वह गाड़ी लेकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर गाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्होंने अपने और भी साथियों के बारे में बताया. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 9 गाड़ियां बरामद की गईं.
हालांकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा. आरोपी जमशेद उर्फ बौना अपना छोटे कद का होने के कारण गाड़ियों के पीछे का शीशा तोड़कर उनके अंदर आसानी से घुस जाता था और फिर उन्हें चुरा लेता था.