ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में बैठकर करता था दिल्ली-NCR में ठगी, गाजियाबाद में गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 8:29 PM IST

गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महाराष्ट्र में बैठकर एनसीआर के लोगों से ठग करने वाले को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
गाजियाबाद में गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद : महाराष्ट्र में बैठकर एनसीआर के लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र जाकर पकड़ा है. मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बिटकॉइन खरीदने की लत की वजह से आरोपी ठगी का रास्ता चुना. ठगी करने का तरीका भी हैरान करने वाला है.


गाजियाबाद में साइबर सेल और इंदिरापुरम पुलिस ने विवेक यादव नाम के ठग को पकड़ा है, जो महाराष्ट्र का रहने वाला है. महाराष्ट्र में बैठकर उसने गाजियाबाद के रहने वाले व्यक्ति का ’रोजर पे’ अकाउंट हैक कर लिया था. उसमें से करीब 16 लाख रुपये की रकम गायब कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, वेबसाइट को हैक करके यह सब कुछ किया गया था. अगर वाकई रोजर पे एप से संबंधित वेबसाइट को हैक करके यह सब कुछ किया गया तो अपने आप में यह खबर रोजर पे अकाउंट को इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए काफी जरूरी है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

हालांकि, पुलिस ने इस पूरे मामले पर जांच की बात कही है. पकड़े गए विवेक यादव से लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. आरोपी विवेक बीसीए पास है. कंप्यूटर के इस्तेमाल की अच्छी खासी नॉलेज रखता है. इसी नॉलेज का इस्तेमाल उसने वेबसाइट हैक करने से लेकर ऑनलाइन ठगी तक किया. पुलिस को उसके कई बैंक खातों के बारे में पता चला है, जिन्हें सीज किया जा रहा है और उसके दो साथियों की भी तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बिटकॉइन खरीदने के लिए यह सब कुछ किया था, जिसमें उसके दो साथी भी शामिल हैं. उन दोनों की तलाश की जा रही है. बिटकॉइन खरीदने की लत आरोपी को है. इसके चलते वह पहले भी कई लोगों से ठगी की वारदात अंजाम दे चुका है. आरोपी के बिटकॉइन अकाउंट को भी पुलिस सीज कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने खाया था जहर, SHO समेत अब तक तीन को एसएसपी ने किया निलंबित

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : महाराष्ट्र में बैठकर एनसीआर के लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र जाकर पकड़ा है. मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बिटकॉइन खरीदने की लत की वजह से आरोपी ठगी का रास्ता चुना. ठगी करने का तरीका भी हैरान करने वाला है.


गाजियाबाद में साइबर सेल और इंदिरापुरम पुलिस ने विवेक यादव नाम के ठग को पकड़ा है, जो महाराष्ट्र का रहने वाला है. महाराष्ट्र में बैठकर उसने गाजियाबाद के रहने वाले व्यक्ति का ’रोजर पे’ अकाउंट हैक कर लिया था. उसमें से करीब 16 लाख रुपये की रकम गायब कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, वेबसाइट को हैक करके यह सब कुछ किया गया था. अगर वाकई रोजर पे एप से संबंधित वेबसाइट को हैक करके यह सब कुछ किया गया तो अपने आप में यह खबर रोजर पे अकाउंट को इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए काफी जरूरी है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

हालांकि, पुलिस ने इस पूरे मामले पर जांच की बात कही है. पकड़े गए विवेक यादव से लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. आरोपी विवेक बीसीए पास है. कंप्यूटर के इस्तेमाल की अच्छी खासी नॉलेज रखता है. इसी नॉलेज का इस्तेमाल उसने वेबसाइट हैक करने से लेकर ऑनलाइन ठगी तक किया. पुलिस को उसके कई बैंक खातों के बारे में पता चला है, जिन्हें सीज किया जा रहा है और उसके दो साथियों की भी तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बिटकॉइन खरीदने के लिए यह सब कुछ किया था, जिसमें उसके दो साथी भी शामिल हैं. उन दोनों की तलाश की जा रही है. बिटकॉइन खरीदने की लत आरोपी को है. इसके चलते वह पहले भी कई लोगों से ठगी की वारदात अंजाम दे चुका है. आरोपी के बिटकॉइन अकाउंट को भी पुलिस सीज कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने खाया था जहर, SHO समेत अब तक तीन को एसएसपी ने किया निलंबित

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.