गाजियाबाद: कोविड 19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद गाजियाबाद के नोडल अधिकारी व वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग सुधीर गर्ग और आईजी प्रवीण कुमार ने जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रशासन व पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक में कोरोना वायरस से बचाव, उपचार और वायरस को खत्म करने के लिए क्या और किया जा सकता है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई और प्रशासन के जरिये की गई तमाम व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारी से जानकारी ली गई.
टैस्टिंग लैब का प्रस्ताव
नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग ने कहा कि गाजियाबाद में टेस्टिंग लैब को लेकर प्रस्ताव शासन को सीधे भेजे जाएगें ताकि जनपद में कोरोना का टेस्ट किया जा सके और साथ ही आसपास के अन्य जनपदों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सके.
समीक्षा में नोडल अधिकारी ने पाया कि गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के टेस्ट की रिपोर्ट अन्य चयनित जनपदों की लैब्स से धीमी गति से प्राप्त हो रही है. जिसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि प्रशासन जनपद स्तर पर प्राइवेट टेस्टिंग लैब से समन्वय स्थापित करे जिससे की टेस्टिंग रिपोर्ट प्राप्त करने में शीघ्रता लाई जा सके.
समीक्षा में प्रमुख सचिव ने असहाय एवं कमजोर व्यक्तियों को राज्य सरकार के जरिये दी जाने वाली खाद्य आपूर्ति के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीब और असहाय लोगों को आवश्यकता अनुसार कच्चा राशन वितरित किया जाए.
इसके अतिरिक्त रमजान के महीने को देखते हुए प्रमुख सचिव ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने घरों में ही रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करें. घर में रहकर ही नमाज अदा करें. जिससे कि इस महामारी को हराया जा सके.