ETV Bharat / state

गाजियाबाद में सफाई मित्र मेले का आयोजन, 15 लाख तक का लोन ले सकेंगे कर्मचारी

गाजियाबाद नगर निगम की ओर से सफाई मित्र लोन मेले का आयोजन किया गया. इसमें सफाई कर्मचारी और सफाई से जुड़े उपकरणों को फाइनेंस कराने के साथ ही आसान किस्तों में उसका भुगतान कर सकते हैं. इसको लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने सफाई कर्मियों को मशीन उपलब्ध कराने के लिए इस लोन का आयोजन किया है.

गाजियाबाद में सफाई मित्र मेले का आयोजन
गाजियाबाद में सफाई मित्र मेले का आयोजन
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:46 PM IST

गाजियाबाद: जिले को स्वच्छता में नंबर 1 लाने के लिए सफाई मित्र लोन मेले की पहल की गई है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि नगर निगम के कर्मचारी इसका लाभ उठा सकें और शहर को स्वच्छ बनाने में सफल हो सकें.

गाजियाबाद में सफाई मित्र मेले का आयोजन

गाजियाबाद में लोन मेले का उद्घाटन मेयर आशा शर्मा ने किया. आशा शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो यह भी कहा था कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए हमें पहल करनी है. दो अक्टूबर को गांधी जी की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसके बाद से ही पूरे देश भर को स्वच्छ बनाने का अभियान शुरू किया गया था.

मेले से सफाई कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी
इस लोन मेले से सफाई कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी. सफाई कर्मचारी महंगी मशीन और उपकरणों को नहीं खरीद पाते, जिस वजह से उनको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. सेफ्टी टैंक हो या सीवर सफाई के लिए नगर निगम कर्मचारियों को खुद उतरकर सफाई करने होती है, लेकिन इन मशीनों के द्वारा वह आसानी से सफाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: निर्माणाधीन शहीद चौक का काम रुका होने की वजह से खुले पड़े मेनहोल

इस लोन मेले की मदद से सफाई कर्मचारी 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं, जिस पर उनको 4 % का बयाज देना है. महिला कर्मचारियों के लिए 1% की छूट भी दी गई है, जिसमें वह 3% के ब्याज पर लोन चुका सकते हैं. इससे पहले इस लोन मेले की शुरुआत लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी. गाजियाबाद प्रदेश में दूसरा शहर है जो सुविधा सफाई कर्मचारियों को दे रहा है.

गाजियाबाद: जिले को स्वच्छता में नंबर 1 लाने के लिए सफाई मित्र लोन मेले की पहल की गई है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि नगर निगम के कर्मचारी इसका लाभ उठा सकें और शहर को स्वच्छ बनाने में सफल हो सकें.

गाजियाबाद में सफाई मित्र मेले का आयोजन

गाजियाबाद में लोन मेले का उद्घाटन मेयर आशा शर्मा ने किया. आशा शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो यह भी कहा था कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए हमें पहल करनी है. दो अक्टूबर को गांधी जी की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसके बाद से ही पूरे देश भर को स्वच्छ बनाने का अभियान शुरू किया गया था.

मेले से सफाई कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी
इस लोन मेले से सफाई कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी. सफाई कर्मचारी महंगी मशीन और उपकरणों को नहीं खरीद पाते, जिस वजह से उनको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. सेफ्टी टैंक हो या सीवर सफाई के लिए नगर निगम कर्मचारियों को खुद उतरकर सफाई करने होती है, लेकिन इन मशीनों के द्वारा वह आसानी से सफाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: निर्माणाधीन शहीद चौक का काम रुका होने की वजह से खुले पड़े मेनहोल

इस लोन मेले की मदद से सफाई कर्मचारी 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं, जिस पर उनको 4 % का बयाज देना है. महिला कर्मचारियों के लिए 1% की छूट भी दी गई है, जिसमें वह 3% के ब्याज पर लोन चुका सकते हैं. इससे पहले इस लोन मेले की शुरुआत लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी. गाजियाबाद प्रदेश में दूसरा शहर है जो सुविधा सफाई कर्मचारियों को दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.