गाजियाबाद: जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई लगातार जन जागरण अभियान चला रही है. रविवार को महापौर आशा शर्मा ने बृज विहार, सूर्य नगर इलाके में जन जागरण अभियान के तहत लोगों को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरूक किया.
महापौर ने लोगों को बताया कि कानून देश हित के लिए है, यहां रहने वाले सभी लोगों के हित में है. नागरिकता संशोधन कानून धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हुए असंख्य शरणार्थियों के जीवन में आशा की एक नई किरण लेकर आया है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल जनता को भड़का कर उनके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिससे देश और जनता को भारी नुकसान हो रहा है.
जन जागरण कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी, पार्षद भगवान अग्रवाल, पार्षद एस के माहेश्वरी, पार्षद पूनम त्यागी, पार्षद मनोज गोयल, शशि खेमका, बॉबी त्यागी, अजय त्यागी और आरडब्लूए के पदाधिकारी शामिल रहे.