ETV Bharat / state

अलविदा जुमा आज, धर्म गुरुओं ने लोगों से की ये अपील - रमजान में जुमे का महत्व

पाक महीना रमजान का आज आखिरी जुमा है, जिसे अलविदा जुमा भी कहा जाता है. अलविदा जुमे पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं. अलविदा जुमे का एक खासा महत्व है.

ghaziabad alwida jumma news  ghaziabad update news  ramadan 2022  ramadan 2022 update news  ramadan 2022 last friday  significance of ramadan last friday  गाजियाबाद की ताजा खबर  रमजान 2022  रमजान 2022 की ताजा खबर  रमजान 2022 का आखिरी जुमा  रमजान में जुमे का महत्व  alvida jumma 2022
ghaziabad alwida jumma news ghaziabad update news ramadan 2022 ramadan 2022 update news ramadan 2022 last friday significance of ramadan last friday गाजियाबाद की ताजा खबर रमजान 2022 रमजान 2022 की ताजा खबर रमजान 2022 का आखिरी जुमा रमजान में जुमे का महत्व alvida jumma 2022
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 1:36 PM IST

गाजियाबाद: आज मुस्लिम समुदाय के रमजान उल मुबारक के पाक महीने की आखिरी जुमे की नमाज है, जिसे अलविदा का जुमा भी कहा जाता है. ईद के त्योहार से पहले पड़ने वाले जुमा अलविदा जुमा होता है. अलविदा जुमे पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं. मुस्लिम समुदाय में अलविदा जुमे का खासा महत्व है. अलविदा जुम्मे को लेकर धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है.

गाजियाबाद के शहर इमाम मोहम्मद जमीर बेग कासमी ने अपील की है कि रमजान के आखिरी यानी अलविदा जुमे की नमाज सभी लोग इत्मीनान के साथ अदा करें. जुमे की नमाज के दौरान भाईचारे का ख्याल रखें. सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा करें. कोई भी किसी तरह की अफवाह न फैलाएं. यदि किसी प्रकार की कोई अफवाह फैला हुआ नजर आता है तो जिम्मेदार लोगों के ज़रिए उनकी इत्तला पुलिस प्रशासन को तुरंत दे.

धर्म गुरुओं ने लोगों से की ये अपील

ये भी पढ़ें : चित्रकूट के इस गांव में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण, नहीं हो रही युवाओं की शादी...

ज़मीर बेग कासमी ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को मद्देनजर रखते हुए जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका अलविदा जुमे की नमाज के दौरान विशेष ख्याल रखें. नमाज अदा करने के दौरान मास्क का इस्तेमाल करें. हमारे मुल्क की सदियों पुरानी पहचान गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाते हुए त्यौहार मनाए.

गाजियाबाद: आज मुस्लिम समुदाय के रमजान उल मुबारक के पाक महीने की आखिरी जुमे की नमाज है, जिसे अलविदा का जुमा भी कहा जाता है. ईद के त्योहार से पहले पड़ने वाले जुमा अलविदा जुमा होता है. अलविदा जुमे पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं. मुस्लिम समुदाय में अलविदा जुमे का खासा महत्व है. अलविदा जुम्मे को लेकर धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है.

गाजियाबाद के शहर इमाम मोहम्मद जमीर बेग कासमी ने अपील की है कि रमजान के आखिरी यानी अलविदा जुमे की नमाज सभी लोग इत्मीनान के साथ अदा करें. जुमे की नमाज के दौरान भाईचारे का ख्याल रखें. सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा करें. कोई भी किसी तरह की अफवाह न फैलाएं. यदि किसी प्रकार की कोई अफवाह फैला हुआ नजर आता है तो जिम्मेदार लोगों के ज़रिए उनकी इत्तला पुलिस प्रशासन को तुरंत दे.

धर्म गुरुओं ने लोगों से की ये अपील

ये भी पढ़ें : चित्रकूट के इस गांव में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण, नहीं हो रही युवाओं की शादी...

ज़मीर बेग कासमी ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को मद्देनजर रखते हुए जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका अलविदा जुमे की नमाज के दौरान विशेष ख्याल रखें. नमाज अदा करने के दौरान मास्क का इस्तेमाल करें. हमारे मुल्क की सदियों पुरानी पहचान गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाते हुए त्यौहार मनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.