गाजियाबादः जेईई मेन एग्जाम का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया था. इसमें जहां 44 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल पाई है. वहीं, 18 को 1 नंबर की रैंकिंग मिली है. गाजियाबाद की बेटी पल अग्रवाल ने भी, इन्ही में से एक है. इससे पहले भी जेईई मेन के तीसरे राउंड में भी पल अग्रवाल यूपी टॉपर रही थी. पल अग्रवाल ने स्टडी से संबंधित बातें बताई, जिससे घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों को काफी फायदा मिलेगा.
पल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने करीब 2 साल की मेहनत के बाद जेईई मेन एग्जाम टॉप किया था. रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी, लेकिन जब लॉकडाउन लग गया, तो पढ़ाई पर फोकस नहीं छोड़ा. वह लगातार ऑनलाइन स्टडी करती थी. उनका कहना है कि कई बातें ऐसी हैं, जो ऑनलाइन स्टडी के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई हैं. कुछ ऐसे प्रेजेंटेशन थे, जो ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से आसानी से समझ आ गए.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज करेंगे जेईई मेन 2021 की तारीखों का एलान
मतलब साफ है कि पल अग्रवाल ने यह कर दिखाया है कि दिल में अगर हौसला हो और गोल क्लियर हो, तो किसी भी तरह की स्थिति में मंजिल हासिल हो सकती है. कई बार लोग ऑनलाइन स्टडी को लेकर सवाल भी उठाते रहे हैं, लेकिन पल अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन स्टडी काफी फायदेमंद साबित हुई, क्योंकि उनका फोकस क्लियर था. माता-पिता ने काफी ज्यादा सपोर्ट किया.
ये भी पढ़ें-JEE Exam 2020: दिल्ली में 18 केंद्रों पर 37 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
पल अग्रवाल गाजियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके की रहने वाली हैं. बचपन से ही पढ़ाई में काफी ज्यादा स्ट्रांग रही हैं. उनकी मां मनोचिकित्सक हैं. पिता बिजनेसमैन हैं. पल एस्ट्रोनॉट बनना चाहती हैं. वह आगे चलकर स्पेस स्टडीज करने के लिए त्रिवेंद्रम या बेंगलुरु जाएंगी. पल की मां राखी अग्रवाल ने बताया कि बेटी को हमेशा से पढ़ाई में रुचि रही है. पल अग्रवाल ने बताया कि वह कामयाबी का श्रेय भगवान के बाद माता-पिता और टीचर्स को देती हैं.