गाजियाबाद: दिल्ली से सटे लोनी के जंगल में गुरुवार को आबकारी विभाग ने छापा मारकर भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की है. पुलिस को पहले से ही इस इलाके में कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना मिल रही थी. यहां पर बनायी जाने वाली कच्ची शराब राजधानी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई की जा रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कच्ची शराब और बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही भट्ठियों को नष्ट कर दिया है.
गड्ढों में ड्रम दबाकर रखे
आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान पता चला कि शराब माफियाओं ने जंगल के बीचों-बीच बड़े गड्ढों में ड्रम दबाकर रखे थे. इन ड्रमों में कच्ची शराब भरी हुई थी. पास में ही जंगल के बीच शराब बनाने के लिए भट्ठियां तैयार की गई थी. इन्हीं भट्ठियों में कच्चे माल से शराब तैयार की जाती थी. यह शराब जानलेवा होती है, जिसे पीने के बाद उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की जान जाने की खबरें भी आ चुकी हैं. अलीगढ़ कांड को भी अभी तक कोई नहीं भूल पाया है. ऐसे में दिल्ली के आसपास इस तरह के शराब बनाए जाने के मामले चौंकाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: भारी मात्रा में बरामद कच्ची शराब की गई नष्ट, तस्कर मौके से फरार
कच्ची शराब बनाने वाले माफिया गरीब तबके के लोगों को यह शराब बेचते हैं. यह शराब बेहद सस्ती होती है, जिसे गरीब आदमी आसानी से खरीद सकता है. ऐसे में लोग सस्ती शराब के लालच में जहरीली शराब का सेवन करने लगते हैं. कच्ची शराब पीने से लोगों को जान भी खतरा रहता है. सीधे शब्दों में इस तरह की शराब किसी ज़हर से कम नहीं होती है. कच्ची शराब का धंधा दिल्ली-गाजियाबाद के आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. हालांकि आबकारी विभाग और गाजियाबाद पुलिस बीते एक महीने में इस तरह की कई बड़ी कार्रवाई कर चुकी हैं.