गाजियाबाद: इस समय यूपी और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, जिसे लेकर छात्र-छात्राएं लगातार पढ़ाई में जुटे हुए हैं. इस बार छात्र-छात्राओं के लिए जिले के डीएम का एक आदेश वरदान बनकर आया है.
तेज आवाज म्यूजिक से मिल रही राहत
दरअसल, गाजियाबाद के डीएम ने आदेश दिया था कि तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाकर छात्र-छात्राओं की स्टडी में बाधा बनने वाले लोगों की खैर नहीं होगी. अब तक कई लोगों पर इस आदेश के बाद कार्रवाई की जा चुकी है. कई शिकायतें सोशल मीडिया से प्रशासन को मिली है, जिसके बाद तुरंत म्यूजिक सिस्टम और डीजे बंद करवाए गए.
सीबीएसई और यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं का फोकस अब सिर्फ स्टडी पर है. उनके विषय में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो रही है. डीएम ने यह भी आदेश दिया है कि छात्र-छात्राएं सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं. अगर कोई भी उनकी स्टडी में बाधा बनता है, तो सीधे डायल 112 पर भी शिकायत की जा सकती है.
बीते साल हुआ था काफी डिस्टर्ब
छात्र-छात्राओं से बात की गई तो उनका कहना है कि हाफ इयरली एग्जाम में डीजे और म्यूजिक सिस्टम की वजह से काफी डिस्टरबेंस हुआ था. जिससे हाफ इयरली एग्जाम ठीक से नहीं दे पाए थे, लेकिन अब यह आदेश आने के बाद काफी खुश हैं और पढ़ाई में कोई डिस्टरबेंस नहीं हो रहा है.