ETV Bharat / state

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बैठक में 18 में से 14 प्रस्ताव मंजूर - gaziabad news in hindi

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 18 प्रस्तावों को बोर्ड के सामने रखा गया. इनमें से बोर्ड ने 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी.

आईटीएमएस को मिली मंज़ूरी
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 18 में से 14 प्रस्तावों पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है. ये बैठक मेरठ मंडल की मंडलायुक्त और जीडीए अध्यक्ष अनिता सी मेश्राम की अध्यक्षता में हुई. बोर्ड बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

आईटीएमएस को मिली मंज़ूरी
आईटीएमएस को मिली मंज़ूरी
गाजियाबाद शहर के 111 चौराहों पर कैमरा और एफपीए सिस्टम लगाकर यातायात व्यवस्था के प्रभावी नियंत्रण हेतु इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) स्थापित करने के लिए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. ये सिस्टम 78.35 करोड़ रुपये की लागत से लगाया जाएगा.

दस लाख तक कम होगी चंद्रशिला अपार्टमेंट की कीमत
चंद्रशिला अपार्टमेंट के फ्लैट ना बिक पाने के कारण बोर्ड ने अपार्टमेंट की कीमतों का पुनः निर्धारण किया. बोर्ड में 15% कंटीन्जेंसी और 15% ओवरहेड के स्थान पर 2% कंटीन्जेंसी और 10% ओवरहेड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बोर्ड के इस फैसले के बाद चंद्रशिला अपार्टमेंट की कीमतों में 10 से 12 लाख रुपए की गिरावट आएगी.

सोमवार से सभी नक्शे ऑनलाइन होंगे स्वीकृत
आवासीय और व्यावसायिक नक्शों का ऑनलाइन आवेदन होगा. छोटे नक्शों को 30 दिन और बड़े नक्शों को 90 दिनों में मंजूरी मिलेगी. पेमेंट समेत तमाम प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

बड़े भूखंडों में 'ग्रे' वाटर को करना होगा रीसायकल
भवन निर्माण में डबल पाइप सिस्टम लागू करने के लिए जल को ग्रे वाटर और ब्लैक वाटर केटेगरी में विभक्त किया जाएगा. शौचालय का जल ब्लैक वाटर है जो कि सीवर के साथ एसटीपी में जाता है. इसे पुनः प्रयोग नहीं किया जा सकता. रसोई का पानी ग्रे वाटर श्रेणी में आता है, जिसे पुनः शोधन उपरांत प्रयोग किया जाएगा. वाटर री-साइकल सिस्टम 5000 वर्ग मीटर और उससे बड़े सभी भूखंडों पर अनिवार्य होगा. चाहे ये भूखंड सरकारी कार्यालय, स्कूल या आवासीय हों.

अवैध निर्माण पर जीडीए सख्त
अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए बार-बार होने वाली कंपाउंडिंग पर रोक लगाने का बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया है. इसके लिए संबंधित जेई को पीलिंथ लेवल पर सत्यापन करते हुए स्थल के फोटोग्राफ पत्रावली में लगाने होंगे.

बोर्ड में अटके प्रस्ताव:

  • प्राधिकरण में वित्त नियंत्रक के पद से सेवानिवृत्त हुए राजेन्द्र त्यागी की पेंशन के प्रस्ताव को बोर्ड ने सदस्यों की आपत्तियों के बाद निरस्त कर दिया.
  • नेहरू नगर स्थित प्राधिकरण गोदाम की भूमि को आवासीय भू-उपयोग में परिवर्तन के प्रस्ताव को बोर्ड सदस्यों की आपत्तियों के बाद खारिज कर दिया गया.

नई दिल्ली: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 18 में से 14 प्रस्तावों पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है. ये बैठक मेरठ मंडल की मंडलायुक्त और जीडीए अध्यक्ष अनिता सी मेश्राम की अध्यक्षता में हुई. बोर्ड बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

आईटीएमएस को मिली मंज़ूरी
आईटीएमएस को मिली मंज़ूरीगाजियाबाद शहर के 111 चौराहों पर कैमरा और एफपीए सिस्टम लगाकर यातायात व्यवस्था के प्रभावी नियंत्रण हेतु इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) स्थापित करने के लिए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. ये सिस्टम 78.35 करोड़ रुपये की लागत से लगाया जाएगा.

दस लाख तक कम होगी चंद्रशिला अपार्टमेंट की कीमत
चंद्रशिला अपार्टमेंट के फ्लैट ना बिक पाने के कारण बोर्ड ने अपार्टमेंट की कीमतों का पुनः निर्धारण किया. बोर्ड में 15% कंटीन्जेंसी और 15% ओवरहेड के स्थान पर 2% कंटीन्जेंसी और 10% ओवरहेड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बोर्ड के इस फैसले के बाद चंद्रशिला अपार्टमेंट की कीमतों में 10 से 12 लाख रुपए की गिरावट आएगी.

सोमवार से सभी नक्शे ऑनलाइन होंगे स्वीकृत
आवासीय और व्यावसायिक नक्शों का ऑनलाइन आवेदन होगा. छोटे नक्शों को 30 दिन और बड़े नक्शों को 90 दिनों में मंजूरी मिलेगी. पेमेंट समेत तमाम प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

बड़े भूखंडों में 'ग्रे' वाटर को करना होगा रीसायकल
भवन निर्माण में डबल पाइप सिस्टम लागू करने के लिए जल को ग्रे वाटर और ब्लैक वाटर केटेगरी में विभक्त किया जाएगा. शौचालय का जल ब्लैक वाटर है जो कि सीवर के साथ एसटीपी में जाता है. इसे पुनः प्रयोग नहीं किया जा सकता. रसोई का पानी ग्रे वाटर श्रेणी में आता है, जिसे पुनः शोधन उपरांत प्रयोग किया जाएगा. वाटर री-साइकल सिस्टम 5000 वर्ग मीटर और उससे बड़े सभी भूखंडों पर अनिवार्य होगा. चाहे ये भूखंड सरकारी कार्यालय, स्कूल या आवासीय हों.

अवैध निर्माण पर जीडीए सख्त
अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए बार-बार होने वाली कंपाउंडिंग पर रोक लगाने का बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया है. इसके लिए संबंधित जेई को पीलिंथ लेवल पर सत्यापन करते हुए स्थल के फोटोग्राफ पत्रावली में लगाने होंगे.

बोर्ड में अटके प्रस्ताव:

  • प्राधिकरण में वित्त नियंत्रक के पद से सेवानिवृत्त हुए राजेन्द्र त्यागी की पेंशन के प्रस्ताव को बोर्ड ने सदस्यों की आपत्तियों के बाद निरस्त कर दिया.
  • नेहरू नगर स्थित प्राधिकरण गोदाम की भूमि को आवासीय भू-उपयोग में परिवर्तन के प्रस्ताव को बोर्ड सदस्यों की आपत्तियों के बाद खारिज कर दिया गया.
Intro:शनिवार को हुई गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 18 प्रस्तावों को बोर्ड के समक्ष रखा गया जिनमें बोर्ड द्वारा 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.


Body:शनिवार को ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 18 में से 14 प्रस्ताव पर बोर्ड ने मुहर लगा दी. मेरठ मंडल के मंडलायुक्त एवं जीडीए अध्य्क्ष अनिता सी मेश्राम की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

बोर्ड द्वारा स्वीकृत किये गए मुख्य प्रस्ताव:

--- आईटीएमएस को मिली मंज़ूरी

गाजियाबाद शहर की 111 चौराहों पर कैमरा एवं एफपीए सिस्टम लगाकर यातायात व्यवस्था के प्रभावी नियंत्रण हेतु इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) स्थापित करने के लिए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है, ये सिस्टम 78.35 करोड़ रूपये की लागत से लगाया जाएगा.

-- दस लाख तक कम होगी चंद्रशिला अपार्टमेंट की कीमत

चंद्रशिला अपार्टमेंट के फ्लैट ना बिक पाने के कारण बोर्ड ने अपार्टमेंट की कीमतों का पुनः निर्धारण किया, बोर्ड में 15% कंटीन्जेंसी और 15% ओवरहेड के स्थान पर 2% कंटीन्जेंसी और 10% ओवरहेड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, बोर्ड के इस फैसले के बाद चंद्रशिला अपार्टमेंट की कीमतों में 10 से 12 लाख रुपए की गिरावट आएगी.

-- सोमवार से सभी नक्शे ऑनलाइन होंगे स्वीकृत

आवासीय और व्यावसायिक नक्शों का होगा ऑनलाइन आवेदन, छोटे नक्शों को 30 दिन और बड़े नक्शों को मिलेगी 90 दिनों में मंजूरी. पैमेंट समेत तमाम प्रतिक्रिया होगी ऑनलाइन.

-- बड़े भूखंडों में 'ग्रे' वाटर को करना होगा रीसायकल

भवन निर्माण में डबल पाइप सिस्टम लागू करने के लिए जल को ग्रे वाटर एवं ब्लैक वाटर केटेगरी में विभक्त किया जाएगा, शौचालय का जल ब्लैक वाटर है जो कि सीवर के साथ एसटीपी में जाता है इसे पुनः प्रयोग नहीं किया जा सकता, रसोई का पानी गिरे वाटर श्रेणी में आता है जिसे पुनः शोधन उपरांत प्रयोग किया जाएगा. वाटर री-साइकल सिस्टम 5000 वर्ग मीटर और उससे बड़े सभी भूखंडों पर अनिवार्य होगा, चाहे यह भूखंड सरकारी कार्यालय, स्कूल या आवासीय हो.

-- अवैध निर्माण पर जीडीए सख्त

अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए बार-बार होने वाली कंपाउंडिंग पर रोक लगाने का बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया है इसके लिए संबंधित जेई को पीलिंथ लेवल पर सत्यापन करते हुए स्थल के फोटोग्राफ पत्र वाली में लगाने होंगे, पीलिंथ लेवल के उपरांत प्रत्येक स्लैब लेवल की रिपोर्ट के साथ शमन केवल एक बार किया जा सकेगा. क्रय योग्य एफ.ए.आर मात्र प्रस्ताव के साथ ही एक बार अनुमन्य होगा.

बोर्ड में अटके ये प्रस्ताव:

-- प्राधिकरण में वित्त नियंत्रक के पद से सेवानिवृत्त हुए राजेन्द्र त्यागी की पेंशन के प्रस्ताव को बोर्ड ने सदस्यों की आपत्तियों के बाद निरस्त कर दिया.

-- नेहरू नगर स्थित प्राधिकरण गोदाम की भूमि को आवासीय भू-उपयोग में परिवर्तन के प्रस्ताव को बोर्ड सदस्यों की आपत्तियों के बाद खारिज कर दिया गया.






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.