गाजियाबाद: महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त दिनेश सिंह ने गाजियाबाद नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई नायकों और अन्य कर्मचारियों को सेनेटाइजर, डेटॉल साबुन और मास्क का वितरण किया. नगर निगम कर्मचारी सफाई व्यवस्था और दूसरे कार्य करते हैं, जिसके कारण वह बीमार हो सकते हैं. उनका ध्यान रखने की जिम्मेदारी महापौर और नगर आयुक्त की है और इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए पांच जोन के सफाई सुपरवाइजर को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर और डेटॉल साबुन का वितरण किया गया है.
कर्मचारियों को बांटे गए मास्क और सेनेटाइजर
बुधवार को कुछ कर्मचारियों को बुलाकर वितरण कार्य शुरू किया गया. सफाई इंस्पेक्टर और सफाई सुपरवाइजर के जरिये सभी कर्मचारियों को डेटॉल साबुन, मास्क, सेनेटाइजर बांटेंगे. नगर आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को साफ सफाई से रहने के लिए जागरूक किया. इस दौरान पार्षद राजीव शर्मा, विरेन्द्र त्यागी, अपर नगर आयुक्त प्रमोद समेत कई सफाई इंसपेक्टर मौजूद रहे.
सफाई कर्मचारी सेनेटाइजर के प्रयोग से हाथ साफ कर सकते हैं और मास्क के जरिये संक्रमण से अपना बचाव कर सकते हैं. नगर निगम के सभी कर्मचारियों में यह सामान बांटा जाएगा. एक बार में ज्यादा संख्या में लोग न इकट्ठे हो सकें.